पूर्णिमा के टोटके/उपाय

पूर्णिमा के टोटके/उपाय

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री आपको बता रहे है पूर्णिमा के टोटके/उपायजिन्हे करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है
 
पूर्णिमा के दिन सुबह उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त होकर पीपल के पेड़ के नीचेमां लक्ष्मी का पूजन करें और लक्ष्मी को घर पर निवास करने के लिए आमंत्रित करें।इससे लक्ष्मी की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी।
पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए किसी निर्धन विवाहितस्त्री को सुहाग का सामान दान करें.
पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी मंदिर में जाकर झाड़ू दान करें।
पूर्णिमा के दिन किसी भी लक्ष्मी मंत्र का एक माला जाप करे.
पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी मंदिर मै इत्र और खुशबु वाली अगरबत्ती अर्पितकरे
पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय के समय चन्द्रमा को कच्चे दूध में चीनी और चावलमिलाकर ”ॐ ऎ क्लीं सोमाय नमः” मन्त्र का जाप करते हुए अर्घ्य देना चाहिए।
पूर्णिमा के दिन शिवजी का कच्चे दूध और शहद से अभिषेक करने से शिवजी प्रसन्नहोते है  
  • Powered by / Sponsored by :