हिंडनबर्ग रिपोर्ट में बड़ा दावा- सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और अडानी पर लगाए हेराफेरी की आरोप, सेबी ने कहा है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के भ्रम में न फंसे

हिंडनबर्ग रिपोर्ट में बड़ा दावा- सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और अडानी पर लगाए हेराफेरी की आरोप, सेबी ने कहा है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के भ्रम में न फंसे

अमेरिकी शार्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के नया खुलासा किया हैं। हिंडनबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में भारत में सिक्योरिटी मार्केट रेगुलटर (नियामक) सेबी की मौजूदा चेयरमैन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है। हिंडनबर्ग ने दावा किया है कि सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने बरमुडा और मॉरिशस के फंड में स्टेक लिया है। उनपर आरोप लगाए गए कि अप्रैल 2017 से लेकर मार्च 2022 के बीच सेबी चेयरपर्सन रहते हुए माधबी पुरी बुच सिंगापुर की ऑफशोर कंसल्टिंग फर्म अगोरा पार्टनर की 100 फीसदी मालकिन रहीं। उन्होंने नियुक्ति के बाद फर्म का मालिकाना हक अपने पति धवल बुच को सौंप दिया।
हिंडनबर्ग ने सेबी चेयरपर्सन पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्राइवेट ईमेल के जरिए अपने पति के नाम पर ऑफशोर फंड को मैनेज किया। जिनका इस्तेमाल अडानी ग्रुप (Adani Group) की ओर से किया गया था। ऑफशोर फंड्स को इंटरनेशनल फंड्स भी कहा जाता है। ये दरअसल, विदेशी बाजार में निवेश करने वाली म्यूचुअल फंड की स्कीम की तरह ही है, जो किसी स्पेशल सेक्टर या कंपनियों अथवा नियमित आय की सिक्योरिटीज में निवेश करती है।
Offshore Banking वह बैंकिंग है, जो आपके देश के बाहर होती है। ऑफशोर बैंक अकाउंट से फॉरेन करेंसियों में व्यापार करना आसान हो जाता है। यह आपको किसी दूसरे देश द्वारा दी जाने वाली किसी भी फाइनेंशियल सिक्योरिटी या टैक्स बेनेफिट्स का लाभ उठाने की अनुमति भी देती है। यहां बता दें कि ऑफशोर बैंकिंग का ज्यादातर इस्तेमाल उन बिजनेस में होता है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करते हैं।
अदाणी ग्रुप ने भी हिंडनबर्ग रिसर्च के नए आरोपों को दुर्भावनापूर्ण और चुनिंदा सार्वजनिक सूचनाओं से छेड़छाड़ करने वाला बताया है। अडाणी ग्रुप ने साफ किया है कि उसका बाजार नियामक सेबी की चेयरपर्सन या उनके पति के साथ कोई वाणिज्यिक संबंध नहीं है। सेबी ने भी निवेशकों को घबराएं और डर कर शेयर नहीं बेचने की सलाह दी है। सेबी ने कहा है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के भ्रम में न फंसे।
बतादें कि हिंडनबर्ग रिसर्च अमेरिकी रिसर्च कंपनी है। इसे नेट एंडरसन नाम के अमेरिकी नागरिक ने शुरू किया था। कंपनी फॉरेंसिक फाइनेंस रिसर्च, वित्तीय अनियमितताओं की जांच और विश्लेषण.. अनैतिक कारोबारी तरीकों और गुप्त वित्तीय मामलों और लेनदेन की जांच करती है.कंपनी के फाउंडर नेट एंडरसन खुद को एक एक्टिविस्ट शॉर्ट सेलर बताते हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च 2017 से काम कर रही है और उसका दावा है कि उसने अब तक 16 ऐसी रिपोर्ट्स जारी की हैं, जिनमें अमेरिका की सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमीशन के अलावा देश-विदेश की कंपनियों में गैरकानूनी लेनदेन और वित्तीय अनियमितताओं को उजागर किया गया है।
  • Powered by / Sponsored by :