GST परिषद की बैठक में कैंसर की दवाओं पर घटाया टैक्स, जीवन व स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम के लिए बनाई कमेटी. . .

GST परिषद की बैठक में कैंसर की दवाओं पर घटाया टैक्स, जीवन व स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम के लिए बनाई कमेटी. . .

केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में नई दिल्ली में 54वीं जीएसटी परिषद की बैठक संपन्न हुई। इसमें कैंसर की दवाएं जैसे ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमैब जैसी कैंसर की दवाओं पर जीएसटी की दर 12% से घटाकर 5% कर दिया गया हैं। नमकीन पर जीएसटी दर को 18% से घटाकर 12% किया गया हैं। बिना तले या बिना पके स्नैक पेलेट्स पर 5% की जीएसटी दर जारी रहेगी। बैठक के बीच उत्तराखंड के वित्त मंत्री ने बताया कि तीर्थयात्रा पर जीएसटी घटाकर 5% कर दिया गया है। धार्मिक पर्यटन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Services) लेने पर 18 फीसदी की बजाय केवल 5 फीसदी जीएसटी लगेगा।
इसके अलावा चर्चा डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 2000 रुपये तक के छोटे डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए बिलडेस्क और सीसीएवेन्यू जैसे भुगतान एग्रीगेटर्स (PA) पर 18% जीएसटी पर कोई फैसला नहीं लिया हैं इस मामले को फिलहाल अनुशंसा समिति के पास भेज दिया गया हैं।
बता दें, जीएसटी परिषद में स्वास्थ्य बीमा पर मौजूदा 18 प्रतिशत जीएसटी दर को कम करने को लेकर व्यापक सहमति बन गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने बैठक में जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर 18 प्रतिशत जीएसटी को कम करने के लिए मंत्रियों के एक समूह (जीओएम) के गठन की सिफारिश की है। बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, मेघालय, गोवा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पंजाब और गुजरात जीओएम के सदस्य हैं। जीओएम को अक्टूबर 2024 के अंत तक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। अंतिम फैसला बैठक के बाद लिया जायेगा।
वर्ष 2023-24 में केंद्र और राज्यों ने स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी के जरिये 8262.94 करोड़ रुपये एकत्र किए, जबकि स्वास्थ्य पुनर्बीमा प्रीमियम पर जीएसटी के रूप में 1,484.36 करोड़ रुपये वसूले गए।
बतादें कि अगस्त में कुल GST collection में 10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.75 लाख करोड़ रुपये हो गया हैं। जो कि पिछले साल अगस्त में GST 1.59 लाख करोड़ रूपए था। जबकि इस साल जुलाई में 1.82 लाख करोड़ रूपए था।
  • Powered by / Sponsored by :