प्रधानमंत्री की सुरक्षा करना केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आता है, यदि कोई चूक हुई है तो इसकी जिम्मेदारी गृह मंत्री की - गोविन्द सिंह डोटासरा

प्रधानमंत्री की सुरक्षा करना केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आता है, यदि कोई चूक हुई है तो इसकी जिम्मेदारी गृह मंत्री की - गोविन्द सिंह डोटासरा

जयपुर, 06 जनवरी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर एवं कोटा सम्भाग में कांग्रेस पार्टी से नगर निकायों में जीते हुए चेयरमेन तथा वाईस चेयरमेन की बैठक लेकर उनके द्वारा अब तक अपने-अपने क्षेत्रों में किये गये कार्यों की समीक्षा की तथा राजस्थान सरकार द्वारा जनकल्याण हेतु बनाई गई योजनाओं का लाभ सभी प्रदेशवासियों को मिले इसे सुनिश्चित करने हेतु निर्देश प्रदान किये।

डोटासरा ने सभी प्रतिभागियों से संवाद स्थापित करते हुए फीडबैक प्राप्त किया तथा संगठन द्वारा केन्द्र सरकार की विफलताओं को जनता के समक्ष उजागर करने हेतु चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये। श्री डोटासरा ने सभी प्रतिभागियों को राजस्थान सरकार द्वारा जनहित में बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने तथा आमजन से सीधे जुडकर राज्य सरकार की जनहित की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले इसे सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
  • Powered by / Sponsored by :