इंदौर जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा निशुल्क नेत्र एवं मोतियाबिंद परीक्षण शिविर

इंदौर जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा निशुल्क नेत्र एवं मोतियाबिंद परीक्षण शिविर

इंदौर जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा निशुल्क नेत्र एवं मोतियाबिंद परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमे इंदौर शहर के सुप्रसिद्ध राजस आई एवं रेटिना रिसर्च सेंटर और उनकी डॉक्टर्स की टीम के सहयोग से यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छे ढंग से सम्पन्न हुआ जिसमे ढाई सौ से अधिक भाई बहनों ने अपने आंखो की जांच करवाई।
संस्था अध्यक्ष श्रीमती सुमन सारड़ा ने बताया की राजस व रोशनी हॉस्पिटल की टीम के डॉक्टर श्री राजीव चौधरी, डा. विजय गुप्ता, डा. पुष्पा आदि के सहयोग से सभी मरीजों का परीक्षण बहुत ही अच्छे तरीके से हुआ और जिन मरीजों को मोतियांबद पाया गया उनका ऑपरेशन भी राजस हॉस्पिटल में ही डॉक्टर राजीव चौधरी व उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है। आयोजन की संयोजक श्रीमती पुष्पा मोलासरिया, श्रीमती साधना कचोलिया, श्रीमती रमा साबू, श्रीमती कविता बाहेती, श्रीमती सुनिता लढ्ढा ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया उनहोने समय-समय पर मरीजों से टेलिफोन किया और उनको दोनो सेंटर राजस और रोशनी सेंटर पर भेजा और वहां उपस्थित रहकर उनका नेत्र परीक्षण करवाया। सभी का आभार सचिव नम्रता राठी ने माना।
  • Powered by / Sponsored by :