अवैध रूप से शराब बेचते शराब ठेकेदारों के तीन गुर्गे गिरफ्तार भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद 01 महत्वपूर्ण एवं 02 साधारण अभियोग दर्ज

अवैध रूप से शराब बेचते शराब ठेकेदारों के तीन गुर्गे गिरफ्तार भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद 01 महत्वपूर्ण एवं 02 साधारण अभियोग दर्ज

झालावाड़, 21 दिसंबर। आबकारी आयुक्त राजस्थान उदयपुर के आदेशानुसार अवैध एवं हथकड शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत् जिला आबकारी अधिकारी झालावाड रियाजुउद्दीन उस्मानी के नेतृत्व में कार्यवाही की गई।
आबकारी वृत्त झालावाड में गांव सलोतिया से नाहरसिंघी जाने वाले रास्ते पर पुलिसथाना सदर झालावाड में रामलाल कीर पुत्र भंवरलाल निवासी नाहरसिंगी पुलिस थाना सदर झालावाड से 22 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुल्जिम को मौके से गिरफ्तार किया गया। वहीं आबकारी थाना झालावाड में आम रास्ता (रोड) गांव झिरनिया पुलिस थाना कोतवाली झालावाड में श्रवण कुमार पुत्र जमनालाल भील निवासी झिरनिया पुलिस थाना कोतवाली झालावाड जिला झालावाड़ से 31 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुल्जिम को मौके से गिरफ्तार किया गया।
आबकारी वृत्त भवानीमण्डी में भीलवाडा से पीपलिया जाने वाले रास्ते पर राजेश पुत्र अन्तर सिंह भील निवासी कानपुरा ग्राम पंचायत मागरोन पुलिस थाना चाचोडा जिला गुना (म.प्र.) से 235 पव्वे देशी शराब, 04 अद्दे विदेशी मदिरा, 12 बोतल बीयर एवं 15 कैन बीयर बरामद कर मुल्जिम को मौके से गिरफ्तार किया गया।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में 288 पव्वे देशी शराब, 04 अद्दे विदेशी मदिरा, 12 बोतल बीयर एवं 15 कैन बीयर बरामद कर 01 महत्वपूर्ण एवं 02 साधारण अभियोग दर्ज किये गए। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान आबकारी निरीक्षक वृत्त झालावाड़ एवं भवानीमण्डी चेतनलाल रेगर, प्रहराधिकारी आबकारी थाना झालावाड़ मौजूद रहे।
  • Powered by / Sponsored by :