भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने विधानसभा में आमेर फोर्ट से कुंडा तक की प्रमुख सड़क को बनवाने की मांग उठाई

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने विधानसभा में आमेर फोर्ट से कुंडा तक की प्रमुख सड़क को बनवाने की मांग उठाई

जयपुर, 21 सितम्बर 2022। आमेर विधानसभा क्षेत्र में आमेर फोर्ट से कुंडा तक की प्रमुख सड़क को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने विधानसभा में मुद्दा प्रमुखता से उठाते हुए राज्य सरकार से इस सड़क को जल्द बनवाने की मांग की, जिससे पर्यटकों और आमजन को राहत मिल सकेगी।
डॉ. पूनियां ने विधानसभा में नियम 295 के अन्तर्गत विशेष उल्लेख प्रस्ताव पर संबोधन में कहा कि, महोदय उपरोक्त विषयार्न्गत आमेर शहर की आमेर फोर्ट से कुंडा तक की प्रमुख सड़क जो पर्यटन और आमजन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इस सड़क की लंबाई लगभग 3 किलोमीटर है, वर्तमान में इस सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय है, हाल में हुई बरसात के कारण स्थिति और गंभीर हो गई, इस सड़क पर अधिकांश स्थानों पर गहरे गडढे हो जाने के कारण आए दिन दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है। साथ ही मुख्य सड़क से लगती हुई नालियां भी टूट चुकी हैं, इसके कारण पानी का जमाव सड़क पर बना रहता है।
इस संबंध में बजट घोषणा 2021-22 के अन्तर्गत तहसील कार्यालय आमेर से कुंडा मोड़ तक 2.50 किलोमीटर सड़क की री-कारपेटिंग का कार्य लगभग 150 लाख रूपये के कार्य का सार्वजनिक निर्माण विभाग से संपादित करने की सहमति प्रदान की गई थी। अन्य आइटम्स की आवश्यकता की दृष्टि में पूर्व में जारी कार्य आदेश के अनुसार निर्माण कार्य नहीं करवाया जा रहा है।
मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि जनहित में उक्त सड़क को शीघ्रताशीघ्र पूर्ण करवाया जाए, इस संबंध में स्थानीय निवासियों एवं पर्यटन से जुडे़ लोगों के आवागमन में हो रही असुविधा को लेकर संबंधित अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है। किंतु अभी तक सड़क के नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है।
यह विषय अविलंबनीय लोक महत्व का है, अतः मैं प्रक्रिया एवं कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम 295 अन्तर्गत विशेष उल्लेख प्रस्ताव करता हूँ।
  • Powered by / Sponsored by :