फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार कर आमजन को करें लाभान्वित - प्रभारी सचिव

फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार कर आमजन को करें लाभान्वित - प्रभारी सचिव

धौलपुर, 12 नवम्बर। जिला प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा द्वारा धौलपुर एवं राजाखेड़ा के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकरण से वंचित लाभार्थियों का पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी धौलपुर एवं राजाखेड़ा को निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य मित्रों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें। ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धौलपुर की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्यि बीमा योजना में प्रगति कम होने पर चार्ज शीट जरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वंचित रहे व्यक्तियों का एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी, पटवारी के माध्यम से जागरूक करते हुए पंजीयन करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करें साथ ही अधिक से अधिक लोगों को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा व जॉच योजना का लाभ पहुँचायें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर अमलीजामा पहनाने के लिए समस्त विभागीय अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शुद्व के लिए युद्व अभियान के अन्तर्गत अनशेफ पाये गये सैम्पलों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी को सप्ताह में एक बार इंदिरा रसोई का निरीक्षण करने के निर्देश दिए एवं जिले में संचालित इंदिरा रसोईयों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने मण्डी सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में आलू की अधिक पैदावार होने पर व्यापारियों की बैठक का आयोजन कर उनकों आलू आधारित उद्योग लगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने तथा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत पंजीयन करवाने के दौरान लाभार्थियों से शुल्क लेने वाले ईमित्र संचालकों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्हांने शुभ शक्ति योजना की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने तथा उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी को उनका भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहाकि महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग एवं उद्योग विभाग से समन्वय करते हुए कार्मिको एवं श्रमिकों का ईश्रमिक योजना में पंजीकरण करवाकर निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत अधिक रोजगार सृजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने वाटरशेड के सहायक अभियन्ता को उपखण्ड मुख्यालय पर ही कार्य करने के निर्देश दिए। जिला प्रभारी सचिव ने समीक्षा बैठक मे राज्य सरकार द्वारा संचालित खाद्य सुरक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, हथलेवा योजना, सिलिकोसिस नीति, कृषि, उद्योग, मुख्यमंत्री युवा संबंल योजना, कालीबाई भील स्कूटी योजना, मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना, एवं मनरेगा जैसी विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियो को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्रा आवास योजना की समीक्षा करते हुए अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाईपलाईन डालने के लिए खुदाई से पूर्व ग्राम पंचायत से एनओसी लेने तथा खुदाई से क्षतिग्रस्त हुई सड़क को पुन दुरूस्त करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त ने कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारी को विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त लक्ष्यों को समय सीमा मे पूर्ण करने, महिला एवं बाल विकास के तहत आंगनबाडी केन्द्रों पर नियमित पोषाहार वितरण की मॉनिटरिंग करने व गुणवत्ता का ध्यान रखने, पीएचईडी के अधिकारी को पेयजल की समुचित व्यवस्था करवाने, राजीविका के तहत समूहो का गठन करने, स्वयं सहायता समूहों का बैंक से समन्वय करते हुए खाते खुलवाने सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं मे लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश भी दिये। बैठक मे जिले मे जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने जिले मे संचालित विभिन्न योजनाओं की बिन्दुवार जानकारी दी एवं शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने एवं आमजन को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करवाने का भी आश्वासन भी दिया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, उपखण्ड अधिकारी राजाखेड़ा देवीसिंह सहित समस्त जिला स्तरीय व खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
  • Powered by / Sponsored by :