एन डी आर एफ टीम ने मौरोली के बच्चों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण एवं किट वितरित किए

एन डी आर एफ टीम ने मौरोली के बच्चों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण एवं किट वितरित किए

धौलपुर, 17 नवम्बर। 6 एन डी आर एफ बडोदरा (गुजरात )के आर आर सी (अजमेर) से आयी एक टीम 06 एन डी आर एफ के कमांडेंट श्री वी वी एन प्रसनना कुमार और जिला कलेक्टर धौलपुर के संयुक्त निर्देशन एवं श्री योगेश कुमार मीना NDRF राजस्थान प्रभारी के मार्गदर्शन मे जिले के मोरोली गांव मे आपदा प्रबंधन कों सिखाया गया । आज दिनांक 17/11/22 को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, मोरोली, जिला - धौलपुर मे टीम कमांडर विनय कुमार भाटी और उनकी टीम के सदस्यों द्वारा किसी भी आपदा मे घायल लोगो को प्राथमिक उपचार के बारे मे बताया गया और अपने घरेलू वस्तुओ से बाढ जैसी आपदा मे जीवन दायी उपकरण बना सकते है।
बच्चों को भूकंप जेसी आपदा मे कैसे क्लास रूम से बाहर निकले एवं बचाव करे।
आग के बारे मे जानकारी दिया और फायर सिलेंडर से कैसे आग को बुझाये एवं बचाव करे।
सांप के जहर से बचाव के उपाय,बोरवेल रेस्क्यू आदी के बारे मे जानकारी दी। तथा टीम ने विधालय मे किट वितरित किया !
कार्यक्रम मे प्राचार्य प्रभारी श्री धर्म पाल सिहं एवं सभी विधालय स्टाफ तथा ग्रामीण भी मौजूद रहे।
  • Powered by / Sponsored by :