साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

धौलपुर, 21 नवम्बर। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्ष बैठक लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर जनसुनवाई के दौरान प्राप्त परिवादों को अधिकारी समय सीमा मे निस्तारण करना सुनिश्चित करें, जिससे कि आमजन की समस्याओं का समाधान हो सके और उन्हे राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी बजट घोषणा, फ्लैगशिप योजना, विभागीय कार्यक्रमों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से कार्य करवाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने बिजली, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, सड़क, परिवहन, नरेगा, महिल बाल विकस, रसद सहित अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पालनहार योजना में वंचित पात्र लाभार्थियों के नाम जुड़वाने के निर्देश दिए जिन लाभार्थियों के जन आधार नही है उनका जनआधार बनवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्रा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण से वंचित लाभार्थियों को इस योजना में पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस, परिवहन एवं वन विभाग को अवैध माईनिंग को रोकने के लिये संयुक्त कार्यवाही करने, सीएमएचओ को शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही करने, पीएचईडी के अधिकारी को जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्या को समय सीमा मे पूर्ण करने, सानिवि को जिले मे चल रहे कार्या को समय सीमा मे पूर्ण करने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग अधीक्षण अभियंता को मुख्यमंत्रा किसान मित्रा योजना मे प्रगति बढाने, पशुपालन के अधिकारी को पशुओं का टीकाकरण करने के निर्देश दिए। बैठक मे जिला कलेक्टर ने श्रम विभाग, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, शिक्षा, कृषि, उद्यान, उद्योग, परिवहन सहित अन्य विभागों की योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की एवं लंबित चल रहे कार्या को समय में पूर्ण करने व बैठक मे दिये गये निर्देशों की पालना रिपोर्ट समय सीमा मे भिजवाने के निर्देश दिये गये। बैठक मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तौमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा, पीएमओ समरवीर सिंह सिकरवार, सीएमएचओ जयन्ती लाल मीणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
  • Powered by / Sponsored by :