इन्वेस्ट धौलपुर-2022 के दौरान जिले में लगभग 500 करोड़ का निवेश एवं 5500 लोगों को रोजगार उपलब्ध होने की संभावना

इन्वेस्ट धौलपुर-2022 के दौरान जिले में लगभग 500 करोड़ का निवेश एवं 5500 लोगों को रोजगार उपलब्ध होने की संभावना

धौलपुर, 3 जनवरी। राज्य सरकार द्वारा राज्य में विनिवेश को बढ़ाने एवं रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से इन्वेस्ट धौलपुर 2022 का आयोजन दारा पैलेस सैपऊ रोड धौलपुर में 4 जनवरी को किया जा रहा है जिसमें उद्यमियों, नवीन निवेशकों, विस्तार करने वाले निवेशकों का पंजीकरण प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक किया जाएगा। महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कृष्ण अवतार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के स्वागत एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम में जिले में निवेश को बढ़ावा देने हेतु मूवी शो एवं उद्योग मंत्रा श्रीमति शकुन्तला रावत के अभिभाषण का कार्यक्रम भी होगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल द्वारा नवीन निवेशको एवं वर्तमान में कार्यरत इकाईयों के विस्तार हेतु निवेश करने वाली औद्योगिक इकाई, सेवा क्षेत्रा इकाई एवं अन्य व्यापारिक इकाईयां जो कि जिले में निवेश करना चाहती है उनके द्वारा उद्घाटन, एमओयू, एलओआई का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग 14 औद्योगिक इकाईयों के शिलान्यास, 27 औद्योगिक इकाईयों द्वारा 291.85 करोड़ रूपये के शिलान्यास एवं एमओयू, 12 इकाईयों के द्वारा 206.80 करोड़ रूपये के एलओआई किया जावेगा जिसमें कुल 39 इकाईयों के साथ जिले में लगभग 500 करोड़ का निवेश एवं 5500 लोगों को रोजगार सृजन किए जाने की संभावना है।
कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जयपुर, रीको जयपुर, वीआईपी जयपुर के अधिकारियों की उपस्थिति में जिला कलक्टर के निर्देशन में संपन्न होगा।
उन्होंने बताया कि जिले में नवीन निवेशकों, प्रमुख औद्योगिक इकाईयों, उद्योग संघों के पदाधिकारियों, सांसद एवं विधायक एवं समस्त जिला स्तर अधिकारियों से अनुरोध है कि कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनावें। कार्यक्रम में जिले के सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, नगर परिषद सभापति, जिला पुलिस अधीक्षक, श्री अरूण कुमार गर्ग, अतिरिक्त आयुक्त, डीएमआईसी एवं उद्योग संघों के पदाधिकारियों, बैंक प्रमुखों, नवीन निवेशकों एवं जिले की प्रमुख औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों को सादर आमंत्रित किया गया है।
  • Powered by / Sponsored by :