संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में विकास के सोपान  

   संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में विकास के सोपान  


1. शिक्षा विभाग

चित्तौड़गढ़ में ‘‘ए’’ श्रेणी केन्द्रीय विद्यालय बिल्डिंग बनाने के लिए लगभग 17.15 करोड़ रू. की राशि स्वीकृत।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अन्तर्गत संसदीय क्षैत्र चित्तौड़गढ़ में पंचायत समिति स्तर पर 12 (निम्बाहेड़ा, भदेसर, गंगरार, बड़ीसादड़ी, डूंगला, राशमी, बेगूं, कपासन, भैसरोड़गढ़, भोपालसागर मावली, अरनोद) स्वामी विवेकान्द मॉडल विद्यालयों की स्वीकृति के साथ प्रत्येक विद्यालय के लिए 6 करोड़ 79 लाख 60 हजार की राशि स्वीकृत।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जिला चित्तौड़गढ़ के 122 विद्यालयों में निर्माण कार्यों हेतु 3600 लाख रुपए एवं प्रतापगढ़ जिले में 28 निर्माण कार्यों के लिए 530.49 लाख रुपए स्वीकृत
शारदे बालिका छात्रावासों हेतु चित्तौड़गढ़ में 290 लाख रुपए एवं प्रतापगढ़ में 233 लाख रुपए तथा मावली एवं वल्लभनगर में 15.71 लाख रुपए स्वीकृत
माननीय प्रधानमंत्री महोदय के स्वच्छता अभियान के तहत 286 विद्यालयों में 341 शौचालयों के निर्माण हेतु 556.26 लाख रूपये का MOU संपादित
जिला-प्रतापगढ़ में नवोदय विद्यालय प्रस्तावित परियोजना में सम्मिलित
सर्व शिक्षा अभियान में निर्माण कार्यों में चित्तौड़गढ़ के लिए 845.18 लाख रुपए, प्रतापगढ़ में 754.20 लाख रुपए एवं विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर एवं       मावली हेतु 124.95 लाख रुपए स्वीकृत
सर्व शिक्षा अभियान में विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तके उपलब्ध करवाई
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु कस्तुरबां गांधी आवासीय विद्यालयों के माध्यम से शिक्षण के अलावा कौशल विकास प्रशिक्षण, आत्म रक्षा, खेलकूद,            स्काउंटिंग का संचालन किया जा रहा है।
मिड-डे-मिल- इसके अन्तर्गत विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाकर वितरित किया जा रहा है।
हर 5 किमी पर उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना ।

2.  डाक विभाग

प्रधानमंत्री जी द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत्  सुकन्या   समृद्धि  बचत योजना के अन्तर्गत बालिकाओं के सशक्तिकरण का सफलतम क्रियान्वयन।
चित्तौड़गढ़ मुख्य डाकघर परिसर में एटीएम स्थापित किया गया है, जिससे बचत खाता धारक लाभान्वित।
चित्तौड़गढ़ मुख्य डाकघर, प्रतापगढ़, निम्बाहेड़ा, शंम्भुपुरा डाकघरों में कोर              बेंकिग (CBS)  के  आरंभ  होने  से  सम्पूर्ण  भारत  में इससे जुड़े डाकघरों में लेन-देन करने की सुविधा आरम्भ।
सामाजिक पेंशन धारकों को पेंशन वितरण में डाक विभाग की महत्ती भूमिका।
वेस्टर्न मनी युनियन ट्रांजेक्शन एवं मनीग्राम द्वारा विदेशों से धन प्राप्ति की सुविधा।
पोस्टल लाईफ इंश्योरेंस एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा।

3. जल संसाधन

विश्व बैंक पोषित राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना (RACP) अन्तर्गत ओराई एवं बस्सी मध्यम सिंचाई परियोजना का चयन किया गया है। जिसकी अनुमानित लागत 2667.35 लाख रूपये है। इस परियोजना का कार्य वर्ष 2019 तक पूर्ण कराया जाना प्रस्तावित है तथा चालू वित्तिय वर्ष 2015-16 में 146.25 लाख रूपये का प्रावधान लिया गया है।

4.  स्वायत्त शासन विभाग

आर.ए.वाई. आवास योजना के अन्तर्गत 146.97 करोड़ की  डी पी आर तैयार  की जाकर कच्ची बस्तियों का सर्वागिण विकास।
IHSDP योजनान्तर्गत चित्तौड़गढ़ में 1093.48 लाख रूपये स्वीकृत एवं छोटी सादड़ी में 175 लाख रूपये के 300 मकान का निर्माण साथ ही 270 लाख रूपये  की लागत से पेयजल सुविधा हेतु टंकी एवं 3300 मी. पाईप लाईन निर्माण।

5. भारत संचार निगम लिमिटेड

माननीय प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत सभी ग्राम पंचायतों को ऑप्टीकल फाईबर केबल से जोड़कर हाई स्पीड ब्राडबेंड सेवा प्रदान किये जाने के अन्तर्गत 274 ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाकर शेष ग्राम पंचायतों को जोड़ने प्रक्रिया जारी।
RSWAN प्रोजेक्ट के माध्यम से 114 राज्य सरकार के कार्यालयों को जोड़ा गया।
दुरसंचार सेवा के प्रभावी क्रियान्वन हेतु 2जी टावर चंदेसरा, फतहनगर-1, फतहनगर-2, घासा, मावली, पलाना कलां, थामला, चंगेड़ी, गुडली, ईंटाली,        जैताणा, महाराज की खेड़ी, नाहर मगरा, जावद, साकरोदा, (बिछड़ी),  लकड़वास, कैलाशपूरी, चीरवा, बड़गांव, बेदला, दर्शन डेंटल कॉलेज,               देबारी, बानसेन, मण्डफिया, आरनी, बांसी, सोनियाणा, आजोलियों का खेड़ा, अरनोद, इण्डस्ट्रीयल एरिया एवं 3-जी टावर निम्बाहेड़ा टेलीफोन एक्सचेंज, माल गोदाम निम्बाहेड़ा, जेके सीमेन्ट निम्बाहेड़ा, छोटीसादड़ी,                 

6. विद्युत विभाग

दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना : उक्त योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों को विद्युतिकृत कर कुल 31,639 विद्युत कनेक्शन दिये जाने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युतिकरण कार्य के तहत 1636 ठाणियों (छोटे गाँव) का पूर्ण विद्युतिकरण किया जायेगा। 
राजस्थान अर्बन प्लेनिंग डवलपमेंट : उक्त योजनान्तर्गत चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, रावतभाटा और प्रतापगढ़ में विद्युत तंत्र को सुदृढ़ करते हुये विद्युत           लाईन को  भूमिगत किया जा रहा है जिससे खुले एवं झुलते हुये विद्युत तारों से होने वाली विद्युत दुर्घटनाओं से निजात मिलेगी। इस हेतु 4143.17 लाख रूपये          की राशि स्वीकृत की गई है।
ग्राम पंचायत विद्युत योजना : उक्त योजनान्तर्गत गाँवों में विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ किये जाने हेतु 67, 33/11 केवी सब स्टेशन स्थापित किये जा चुके है।
आईपीडीएस योजना अन्तर्गत : निम्न मुख्यालयों पर पावर हाउस निर्माण,  नये ट्रांसफार्मर लगाने के साथ विद्युत लाईनों में सुधार किया जायेगा इसमें

निम्बाहेड़ा हेतु 1688.26 लाख रूपये स्वीकृत
चित्तौड़गढ़ हेतु 1628.85 लाख रूपये स्वीकृत
रावतभाटा हेतु 309.64 लाख रूपये स्वीकृत
कपासन हेतु 449.00 लाख रूपये स्वीकृत
बड़ी सादड़ी हेतु 860.87 लाख रूपये स्वीकृत
बेंगू हेतु 657.67 लाख रूपये स्वीकृत



7. जन-धन योजना

सरकार द्वारा शून्य बेलेंस पर बिना किसी गारंटर के बचत खाते खोले गए एवं इसमें खाता धारक को डेबीट कार्ड सुविधा दी गई है। फलस्वरूप संसदीय क्षेत्र                 चित्तौड़गढ़ में जन-धन योजनान्तर्गत लगभग 5 लाख 21 हजार 830 खाते खोले गए।

8. पुरातत्व विभाग

चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर स्थित विभिन्न पुरातात्विक महत्व की इमारतों जैसे मानपुरा भानपुरा हवेली, घी-तेल बावड़ी, कुम्भा महल, मोर मगरी के निकट किले की दीवार आदि का संरक्षण एवं मरम्मत कार्य।
तोपखाना एवं विजय स्तम्भ के निकट शिथिल मूर्तियों व अवशेषों को व्यवस्थित रखने के लिए पैडेस्टल निर्माण।
मेनाल में बाहरी एवं आन्तरिक दीवारों का जीर्णोद्वार
चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर पार्किंग एवं बैटरी संचालित गाड़ी (प्रस्तावित परियोजना)
दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर के पास हाई मास्ट लाईट एवं शौचालय का निर्माण (प्रस्तावित परियोजना में शामिल)
जलाशयों की मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण (प्रस्तावित परियोजना में शामिल)
आदर्श ग्राम नगरी में पुरातात्विक स्थल के चारों ओर चार दिवारी का निर्माण।

9. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

आमजन की सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगभग 47,733 व्यक्तियो को 1254.44 लाख रूपये आई.जी.आर. वृद्धावस्था पेंशन व 11,201 व्यक्तियों को 293.54 लाख रूपये आई.जी.आर. विधवा पेंशन और 1,530 व्यक्तियों को 35.13 लाख रूपये आई.जी.आर. विकलांग पेंशन दी गई।
एडिप योजनान्तर्गत विशेष योग्यजनों को कुल 202 उपकरण वितरित किये
सिपड़ा योजनान्तर्गत विशेष योग्यजनों की सुविधा हेतु 3 लिफ्ट   (जिला कलैक्ट्रेट एवं जिला परिषद् चित्तौड़गढ़ के मध्य, श्री सावंलिया जी राजकीय सामान्य चिकित्सालय चित्तौड़गढ़, महिला एवं बाल चिकित्सालय चित्तौड़गढ़) एवं रैम्प निर्माण हेतु 133.53 लाख रूपये स्वीकृत।

10. जिला उद्योग केन्द्र

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत संसदीय क्षेत्र में 82 लाभार्थियों को लगभग 601.35 लाख रूपये का ऋण वितरित किया गया।

11. महिला एवं बाल विकास

इन्दिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना के तहत् संसदीय क्षेत्र के भीण्डर एवं मावली क्षेत्र में 205.78 लाख रूपये की राशि गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं हेतु दी गई।

12. अफीम काश्तकार

अफीम किसानों को औसत में छूट देते हुये 51 की औसत में पट्टे दिये गये।
किसानों को दिये जाने वाले अफीम के मूल्य में वृद्धि के साथ गाढ़ता समाप्त की
अफीम कृषि हेतु गावं में 6 पट्टों की अनिवार्यता समाप्त करते हुए एक पट्टा होने पर भी किसान को खेती करने की छुट देना।
गाजीपुर कारखाने में एक के स्थान पर दो शिफ्ट एवं नीमच कारखाने में 2 के स्थान पर 3 शिफ्ट करने का निर्णय।
नीमच एवं गाजीपुर कारखानों के विस्तार हेतु क्रमशः दस करोड़ एवं 5 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत।
संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में दस आरी के 1,014, पन्द्रह आरी के 8,955 और बीस आरी के 8,038 पट्टे जारी किये गये।
किसानों को अब अफीम पट्टे लेने के लिए अफीम कार्यालय जाने की अनिवार्यता समाप्त, अब गाँव में ही पट्टे अफीम मुखिया के द्वारा प्राप्त कर सकेगें।

13. चिकित्सा विभाग

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन/राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम/राष्ट्रीय टीकारण कार्यक्रम के तहत बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए लगभग 3044.23 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई।
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर कीर खेड़ा-भोई खेड़ा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाडनपोल के अपग्रेडेशन की स्वीकृति।
जननी सुरक्षा योजना के तहत चित्तौड़गढ़ में 25,062 महिलाएं लाभान्वित तथा इस हेतु 376 लाख रुपए स्वीकृत एवं प्रतापगढ़ में 17,813 महिलाएं लाभान्वित एवं इस हेतु 248.03 लाख रुपए स्वीकृत तथा वल्लभनगर एवं मावली में 119 लाख रुपये  स्वीकृत
धनवन्तरी एम्बुलेंस सेवा (108) के माध्यम से चित्तौड़गढ़ जिले में कुल 17,469 रोगियों को आपातकालीन स्थिति में परिवहन सुविधा से लाभान्वित करते हुए 160 लाख रुपए स्वीकृत तथा प्रतापगढ़ जिले में 11,729 रोगियों को लाभान्वित करते हुए 112 लाख रुपए स्वीकृत तथा वल्लभनगर एवं मावली में 70 लाख रुपए  स्वीकृत ।

14.  जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग

पंचायत समिति भैंसरोड़गढ़ की 6 ग्राम पंचायत (बोराव, तम्बोलिया, भैंसरोड़गढ़, गोपालपुरा, श्रीपुरा, डांगरमूंगफलां)के 38 गांवों को चम्बल नदी से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 5,072.93 लाख रूपये की स्वीकृति।
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत वल्लभनगर एवं मावली विधानसभा क्षेत्र में 1,173.05 लाख रूपये की स्वीकृति।
पेयजल व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण :-

बड़ीसादड़ी के ग्राम पारलिया में हेण्डपम्प से पी.एण्ड.टी. योजना परिवर्तन  के लिए  52.38 लाख स्वीकृत
निम्बाहेड़ा के ग्राम डोरिया में हेण्डपम्प से पाईप्ड योजना परिवर्तन के लिए 96.71 लाख स्वीकृत
भदेसर के ग्राम धीरजी का खेड़ा में हेण्डपम्प से पाईप्ड योजना परिवर्तन के लिए 41.70 लाख स्वीकृत
डूंगला के ग्राम बाघपुरा में हेण्डपम्प से पाईप्ड योजना परिवर्तन के लिए     54.00 लाख स्वीकृत
भदेसर के बानसेन में ग्रामीण जल योजना के पुनर्गठन हेतु 84.10 लाख स्वीकृत
डूंगला में ग्रामीण जलयोजना के पुनर्गठन हेतु 118.90 लाख स्वीकृत
बेगूँ के पारसोली में ग्रामीण जलयोजना के पुनर्गठन हेतु 125.82 लाख स्वीकृत



15. जन जातिय क्षेत्रीय विकास विभाग

जिला प्रतापगढ़ में जन जातिय क्षेत्रीय विकास के लिए  केन्द्रीय सहायता योजना, जन जातिय उप योजना , संविधान की धारा 271 (1)  एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत 8.00 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत।

16.  रेलवे विभाग

अहमदाबाद - नई दिल्ली के मध्य वाया चित्तौड़गढ़ - नसीराबाद- टोंक - सवाईमाधोपुर होकर वैकल्पिक मार्ग की स्वीकृती।
उदयपुर-मावली-चित्तौड़गढ़-अजमेर मार्ग के विद्युतीकरण की परियोजना स्वीकृत।
चित्तौड़गढ़- नीमच मार्ग के दोहरीकरण की स्वीकृति।
चन्देरिया में रेलवे ओवरिब्रिज एवं अंडरब्रिज तथा निम्बाहेड़ा में अंडरपास व फतहनगर गेट संख्या 41 C पर एवं घोसुण्डा, रण्डियारड़ी, पारी, कपासन में      अण्डरपास स्वीकृत।
उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तन हेतु 300 करोड़ रूपये स्वीकृति।
मावली से बड़ीसादडी आमान परिवर्तन की स्वीकृति।
मंदसौर से प्रतापगढ़ एवं नीमच से कोटा के मध्य नई रेल लाईन सर्वे की स्वीकृति।
चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिकों एवं निःशक्त जनों की सुविधा के लिये FOB पर रैम्प की स्वीकृती।
अजमेर-बेराच-मावली-उदयपुर 294 किमी. मार्ग के विद्युतीकरण की परियोजना स्वीकृत।
रतलाम-नीमच-चित्तौड़गढ़-चंदेरिया-कोटा 348 किमी. मार्ग के विद्युतीकरण की स्वीकृती।
गरीब रथ- उदयपुर से जम्मुतवी का आरंभ
यात्री सुविधा में वृद्धि करते हुये चेतक एक्सप्रेस के कोच में बढ़ोतरी
मावली रेल्वे स्टेशन स्थित प्लेट फॉर्म नं. 1 पर डामरीकरण

17. जिला परिषद्

बी.आर.जी.एफ. योजनान्तर्गत 363.45 लाख रूपये की राशि स्वीकृत।
नरेगा अन्तर्गत 10,160.49 लाख रूपये की राशि स्वीकृत होकर कार्या की क्रियान्वित।

18. सार्वजनिक निर्माण विभाग

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 2503.97 लाख रूपये के व्यय से 92.81 किमी डामर कार्य पूर्ण।
मंगलवाड़ से बड़ीसादड़ी (डामरीकरण रोड) को चौड़ी करने एवं सुदृढ़ीकरण के साथ ही गांव मंगलवाड, बिलोदा, डूंगला एवं बडीसादडी में सी सी रोड के निर्माण हेतु 54.80 करोड़  रूपये की स्वीकृति।

19. कृषि विभाग

आत्मा योजना :- इस योजना में कृषकों को फसल प्रदर्शन, कृषक भ्रमण, कृषक प्रशिक्षण व किसान गोष्ठियों व फार्म स्कूल संचालन द्वारा कृषि की नई तकनीकी जानकारियों से 3,457 कृषक लाभान्वित हुए एवं इस हेतु 27.84   लाख रुपए स्वीकृत
राजामिप योजना :- इस योजना में 25 लघु सिंचाई परियोजनाएं चयनित की गई है। यह जापान बैंक फोर इन्टरनेशनल कार्पोरेशन द्वारा पोषित है इसके अन्तर्गत बांधों व नहरों की मरम्मत व रख-रखाव, जल उपयोगिता संगम के माध्यम से किसानों की सम्पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इन्हें जल प्रबन्धन की नई तकनीक से प्रशिक्षित करते हुए 212 कृषक लाभान्वित हुए एवं 24.07 लाख रुपए  स्वीकृत।
एन.एम.ओ.ओ.पी. :- इस योजना में कृषकों को नई तकनिकी की जानकारी, हेतु पंचायत समिति स्तर पर दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजन से 9039 कृषक लाभान्वित एवं 232.72 लाख रुपए  स्वीकृत ।

20. राजस्थान परमाणु विद्युत परियोजना रावतभाटा द्वारा CSR के माध्यम से किये गये कार्य

रावतभाटा में 400 लाख रूपये की लागत से स्टेडियम मय खेल मैदान निर्माणाधीन
थामला में गांधी सागर रोड से बंजारा बस्ती तक 46 लाख की लागत से लिंक रोड का निर्माण
रावतभाटा में गेट नम्बर 3 से बालाराम चौराहा तक लागत  503 लाख रूपये से टू-लेन सी सी रोड निर्माण
रावतभाटा में चारभुजा से पुलिस चेक पोस्ट तक 140 लाख की लागत से सी सी रोड का लेवल कार्य

21.  प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष - 

गम्भीर बीमारी से  पीड़ित 13 व्यक्तियों के ईलाज हेतु प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से  आर्थिक सहायता जारी की गई
श्रीमती सुकन्या बाई, निवासी बोरदा, तह.रावतभाटा को 0.50 लाख रूपये
श्री सत्यनारायण वैष्णव, निवासी कैलाशपुरी उदयपुर को 0.50 लाख रूपये
श्री मोहन सिंह देवड़ा, निवासी देबारी, तह. गिर्वा उदयपुर को 3.00 लाख रूपये
श्री शंकर लाल बाकलीवाल, निवासी बेदला, उदयपुर को 3.00 लाख रूपये
श्रीमती चंदा तिवारी, निवासी भदेसर, चित्तौड़गढ़ को 1.50 लाख रूपये
मास्टर दक्ष चौधरी, निवासी अरनोद, प्रतापगढ़ को 43,100 रूपये
श्री रतन लाल, निवासी आसना, मावली, उदयपुर को 1.50 लाख रूपये
श्रीरामपाल, निवासी स्वरूपगंज, प्रतापगढ़ को 1.50 लाख रूपये
श्री दलीचन्द, निवासी मोहनपुरा, रावतभाटा को 0.50 लाख रूपये
श्री रामलाल गायरी, निवासी अरनोद, प्रतापगढ़ को 0.50 लाख रूपये
श्री मुकेश कुमार, निवासी मावली, उदयपुर को 1.50 लाख रूपये
श्री शंभुशंकर, निवासी मावली, उदयपुर को 1.50 लाख रूपये
श्रीमती किरण देवी, निवासी चंदेसरा, मावली, उदयपुर को 1.50 लाख रूपये
  • Powered by / Sponsored by :