बांग्लादेश हिंसा पर सीएम योगी का बड़ा बयान- हम बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे . . .

बांग्लादेश हिंसा पर सीएम योगी का बड़ा बयान- हम बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे . . .

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एकता का आह्वान किया और चेतावनी दी कि विभाजन से अशांति और टूटन का खतरा हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा, "राष्ट्र से ऊपर कुछ भी नहीं हो सकता और उन्होंने कहा कि जब हम एक रहेंगे तो राष्ट्र सशक्त होगा लेकिन हम 'बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे' आप देख रहे हैं बांग्लादेश में क्या हो रहा है। वे गलतियां यहां नहीं होनी। उन्होंने फिर कहा कि बटेंगे तो काटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ हम भारत को विकसित भारत बनाने का कार्य करें।
बतादें कि बांग्लादेश में महीनों तक दंगे हुए, शासन बदला और व्यापक हिंसा हुई। विपक्ष पर निशाना साधते योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बांग्लादेश की घटना पर इन सबके मुंह बंद हैं क्योंकि इनको डर हैं कि अगर बोले तो इनका वोट बैंक खिसक जाएगा, पैरों की जमीन जिसपर वे खड़े हैं वह अंगारे उन्हें ही जलाते दिखाई देंगे। इसलिए वे मौन हैं, इसपर बोल नहीं सकते। जो लोग दुनिया के अन्य मुद्दों पर मुखर होकर बोलते हैं, उन्हें फिलिस्तीन दिखाई देता है पर बांग्लादेश दिखाई नहीं दे रहा हैं। न्हें दुनिया की अन्य जगहें दिखाई देती हैं लेकिन बांग्लादेश दिखाई नहीं देता। सीएम योगी भाजपा नेता दुर्गादास राठौर की प्रतिमा के अनावरण के दौरान आगरा में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
जन्माष्टमी के अवसर पर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की और मथुरा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का उद्घाटन किया। इससे पहले दिन में, सीएम ने मथुरा में दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान में वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। सीएम योगी ने श्री कृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
  • Powered by / Sponsored by :