राष्ट्र की सेवा ही राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय - दिलीप पूनियां

राष्ट्र की सेवा ही राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय - दिलीप पूनियां

चूरू, 24 सितम्बर। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर शनिवार को लोहिया महाविद्यालय, चूरू में हर्षोल्लास से राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय में कार्यरत चारों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया और एनएसएस के स्थापना दिवस का इतिहास जाना। महाविद्यालय के प्राचार्य दिलीप सिंह पूनियां ने इस मौके पर सभी स्वयं सेवकों को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से वे कैसे राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं या कर सकते हैं के बारे में विस्तार से समझाया। इस मौके पर जिला समन्वयक डॉ जे बी खान ने अपने एनएसएस के प्रोग्राम अधिकारी रहते हुए पूर्व के अनुभव स्वयं सेवकों से साझा किए और स्वयं सेवकों को राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने की प्रेरणा दी। स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व के स्वयं सेवकों को जिनका एनएसएस में दो वर्ष का काल पूरा हो गया हैं, उन्हें प्रमाण पत्र भी प्राचार्य और जिला समन्वयक के द्वारा वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रोग्राम अधिकारी लालचंद चाहर, मो. जावेद खान ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन प्रोग्राम अधिकारी विनीत ढाका ने किया और स्वयंसेवकों में यशस्वी, शाहरुख खान, मानसी शर्मा और प्रशांत नायक ने गीत और कविता के माध्यम से स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन किया।
  • Powered by / Sponsored by :