भालेरी में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का आरंभ

भालेरी में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का आरंभ

चूरू, 19 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत पंचायत समिति तारानगर के ग्राम पंचायत भालेरी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत डोर टू डोर कचरा संग्रहण व प्रतिदिन सफाई अभियान का शुभारम्भ मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम चौहान व तारानगर विकास अधिकारी संत कुमार मीणा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने रंगोली का अवलोकन कर भालेरी बाजार में दुकानदारों से डोर टू डोर सम्पर्क किया। उन्होंने ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर अभियान को सफल बनाने की अपील की व प्रतिदिन कचरा संग्रहण हेतु ट्रेक्टर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। विकास अधिकारी संतकुमार मीणा ने बताया कि तारानगर ब्लॉक की 15 ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण हेतु वातावरण निर्माण के बाद 2 अक्टूबर 2022 तक प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाएगी। वित्तीय वर्ष 2022-23 में सभी ग्राम पंचायतों को ओडीएफ किया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु डीपीआर तैयार कर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
जिला समन्वयक श्यामलाल पारीक ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) में संचालित गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत भालेरी को मॉडल ग्राम पंचायत के रुप में विकसित किया जाएगा तथा डोर टू डोर कचरा संग्रहण व सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित होगी। फिनिस सोसायटी प्रबंधक अर्जुनराम ने बताया कि फिनिश सोसायटी तारानगर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता हेतु सामुदायिक जागरुकता पर कार्य कर रही है जिससे सिंगल उपयोग के आने वाली प्लास्टिक का प्रबंधन, गीला-सूखा कचरा का पृथक्कीकरण पर कार्य किया जा रहा है। भालेरी ग्राम पंचायत मंर विशेष अभियान चलाया जाएगा। ग्राम पंचायत के सरपंच राजेश कस्वां ने सभी को धन्यवाद दिया और ग्राम पंचायत का पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में प्राथमिकता से अभियान चलाया जाकर 2 अक्टूबर 2022 तक ग्राम पंचायत को पूर्ण रूप से स्वच्छ और सुन्दर बनाया जाएगा। आज के इस कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक रामकिशन सहारण, फिनिश सोसायटी के कुन्दन सिंह, किशन, मीरा पूनियां, समीना बानो, दीपचन्द धायल, मंजू, मनफूल तथा वार्ड पंच सुमन पारीक, उप सरपंच विकास कथक, शहनाज, रुखसाना व ग्रामीण उपस्थित रहे।
  • Powered by / Sponsored by :