रक्त के बहाने हम दे सकते हैं किसी को जीवन दान : डॉ गौरी

रक्त के बहाने हम दे सकते हैं किसी को जीवन दान : डॉ गौरी

चूरू, 25 सितंबर। चुरू जिला मुख्यालय स्थित राजकीय भरतीया जिला अस्पताल में थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों, डेंगू, गर्भवती महिलाओं एवं अस्पताल के अन्य रोगियों के लिए रक्त की जरूरत को देखते हुए कोविड-19 नोडल ऑफिसर एवं घांघू सीएचसी प्रभारी डॉ. अहसान गौरी की पहल पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एक सौ से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया।
इस अवसर पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजक डॉ. अहसान गौरी ने कहा कि रक्तदान महादान है, हम­ समय-समय पर रक्तदान कर गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों की जान बचाने में अपना सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्त के बहाने हम किसी को जीवन दान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवा स्वयं रक्तदान करें तथा दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
शिविर में सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, बीसीएमओ डॉ. जगदीश सिंह भाटी, प्रोफेसर डॉ. जेबी खान, अमजद तुगलक, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, शेर खान मलकान, आसिफ टीपू खान, जयवीर पुनियां, किशोर चंदेल, सोयल खान डी.के, नरेश भाटी, डॉ.शशांक चौधरी, डॉ. सतपाल मीणा, डॉ. ताराचंद खीचड़, डॉ. अशोक चौधरी, डॉ. विशाल गोस्वामी, डॉ. नदीम, डॉ.जुबेर, डॉ. अखिल महला, रणजीत गावड़िया, अंकित चौधरी, रशीद खान मोयल, नदीम खान मोयल, पनालाल इसराण, योगेश यादव, अनीश खान सफलता बेनीवाल, नर­द्र जोईया, महमूद राणा, करामत एम. खान, इलियास राणा, पार्षद अशोक पंवार, अकबर खान, प्रीति हटवाल, शकील प्यारे, नर­द्र सुरोलिया, नर­द्र चौधरी सुर­द्र फोगावट, अनिल सैनी, सचिन शर्मा, अजय पाल राठौड़, अब्दुल रहमान, मोहम्मद कैफ, वसीम, राजेन्द्र, कबीर, फैसल, शाहिल, आसिफ डेनी, सहित बड़ी संख्या म­ सर्व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। शिविर में आरजे ब्लड हेल्पलाइन, युवा रक्त वाहिनी, इंसानियत एकता टीम, टीम गुरूडा, अधिकारी एवं कर्मचारी, एनएसयूआई, एबीवीपी, डीएसएफआई, चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, आमजन, इत्यादि ने रक्तदान शिविर में रक्तदान एवं व्यवस्थाओं में सहयोग कर शिविर को सफल बनाया। रक्तदान शिविर म­ ब्लड बैक टीम की ओर से डॉ. अमरचंद, डॉ. सुभाष धायल, सुभाष राजपुरोहित, नर­द्र बुडानिया, तनवीर खान, अब्दुल अजीज, भागीरथ, धीरज, संजय, दिलीप, सुनीता, शकील, शाहरूख खान इत्यादि ने अपनी उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान की।
  • Powered by / Sponsored by :