शत-प्रतिशत केवाईसी के लिए विशेष शिविर आयोजित

शत-प्रतिशत केवाईसी के लिए विशेष शिविर आयोजित

चूरू, 5 अक्टूबर । जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा के निर्देशानुसार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय चूरू व तारानगर की ओर से पंचायत समिति सभागार चूरू व तारानगर में एनएसपी पोर्टल पर चूरू जिलें में स्थित सभी राजकीय व निजी शिक्षण संस्थाओं का शत-प्रतिशत केवाईसी रजिस्ट्रेशन करवाने के उद्देश्य से विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डॉ गफ्फार अली ने बताया कि चूरू जिले में एनएसपी पोर्टल पर चूरू जिले में मात्र 37 प्रतिशत ही रजिस्ट्रेशन के आकंड़ों को ध्यान में रखते हुए 12 अक्टूबर से पहले शीघ्रताशीघ्र शत- प्रतिशत के रजिस्ट्रेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य सभी राजकीय व निजी शिक्षण संस्थाओं को एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी रजिस्ट्रेशन एवं आधार सत्यापन करवाना अति आवश्यक है । अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किए जाने की जरूरत है ताकि उन शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र - छात्राएं सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृति योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
शिविर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चूरू डॉ गफ्फार अली, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खालिद तुगलक, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ अशोक जांगिड, सद्दाम हुसैन, कैलाश शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।
  • Powered by / Sponsored by :