कच्ची बस्ती के लोगों को दी योजनाओं की जानकारी, दिए जन आधार कार्ड

कच्ची बस्ती के लोगों को दी योजनाओं की जानकारी, दिए जन आधार कार्ड

चूरू, 10 मई। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की पहल पर मंगलवार को सांख्यिकी विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर कच्ची बस्तियों में सर्वे एवं शिविर का आयोजन कर वहां गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें मौके पर ही ई-जन आधार कार्ड प्रदान किए गए।
सहायक निदेशक अनिल शर्मा ने बताया कि बस्ती में सर्वे के दौरान बस्ती में निवास करने वाले आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी एवं सहयोगपरक योजनाओं यथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, पालनहार एवं जनआधार योजना की जानकारी प्रदान की गई और योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। कच्ची बस्ती में आपणी पाठशाला के संचालक धर्मवीर जाखड़ उपस्थित थे, जिन्होंने सर्वे में सहयोग किया। सर्वे के दौरान पाया गया कि कच्ची बस्तियों में लगभग 155 परिवार निवास कर रहे हैं। इन परिवारों को एनएफएसए के तहत राशन प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं का निराकरण किया गया। सर्वे के दौरान मिले ऎसे परिवार जिनका जनआधार नामांकन नहीं हुआ था, उनके नामांकन की कार्यवाही करवाने के लिए उनसे आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किए गए। जिनके जनआधार नामांकन किये हुए थे, उन्हें ई-जन आधार कार्ड जारी कर दिया गया। खाद्य सुरक्षा के तहत राशन कार्ड की जन आधार से सीडिंग का कार्य किया गया। कच्ची बस्तियों के आमजन को योजनाओं के अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ताकि उन्हें राज्य सरकार की कल्याणकारी नीति के तहत सामाजिक मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। राज्य सरकार की मंशानुरूप बस्तीवासियों को समस्त योजनाओं का अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो, इसलिए ई-मित्र के सहयोग से निकट भविष्य में बस्तियों में कैम्प आयोजित कर जनआधार एवं अन्य योजनाओं यथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, पालनहार का लाभ सरकार/योजना अपने द्वार सुविधा प्रदान की जाएगी ताकि कच्ची बस्ती वासियों को राज्य सरकार की समस्त कल्याणकारी एवं सहयोगकर योजनाओं का समुचित लाभ मिल हो सके। सर्वे के दौरान ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अजय कुमार तंवर, सहायक सांख्यिकी अधिकारी जयरत्न द्वारा बस्ती में मौजूद परिवारों का सर्वे कार्य किया गया। योजनाओं की जानकारी एवं इनके संबंध में प्रोत्साहन किया गया। जिला सांख्यिकी कार्यालय के संगणक सुभाष जोशी ने सीडिंग, राशनकार्ड एवं जनआधार के सीडिंग के कार्य के साथ ही ई-जनआधार कार्ड वंचित परिवार जो सर्वे के दौरान उपस्थित थे, को उपलब्ध करवाया। संगणक रविन्द्र कचौरिया एवं तेजपाल ने सर्वे एवं डाटा संकलन से संबंधित कार्य किया ।
  • Powered by / Sponsored by :