जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने किया भरतिया अस्पताल का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने किया भरतिया अस्पताल का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

चूरू, 18 अक्टूबर। जिले में डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों के फैलाव के मध्येनजर जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित डीबी जनरल जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए ।
इस दौरान जिला कलक्टर ने अस्पताल में अब तक तैयार चारों ऑक्सीजन प्लांट देखे और पांचवें प्लांट को जल्दी से जल्दी तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवनिर्मित आसीयू, बच्चों के आईसीयू, लेबर रूम, नए आपातकालीन वार्ड, डेंगू वार्ड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने लेबर रूम में परिजनों से बातचीत कर पैसे के लेनेदेन आदि के बारे में पूछा तथा मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ महेश मोहन पुकार से कहा कि वे लेबर रूम के बाहर किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं करने के संबंध में लिखवाएं। उन्होंने डेंगू के मध्येनजर समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए और कहा कि प्लेटलेट्स तैयार करने में लग रहे समय को मिनीमाइज करें। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक अधीक्षक शरद जैन, पूर्व अधीक्षक डॉ एफएच गौरी, उप अधीक्षक जेपी महायच, डॉ सुधांशु सहारण, डॉ अमित श्रीवास्तव, डॉ दीपक चौधरी सहित संबंधित चिकित्सक, चिकित्साकर्मी मौजूद थे ।
  • Powered by / Sponsored by :