एंटी डेंगू अभियान : 675 टीमों ने 89 हजार घरों की जांच की

एंटी डेंगू अभियान : 675 टीमों ने 89 हजार घरों की जांच की

चूरू, 11 मई। डेंगू रोधी अभियान के तहत जिले में ब्लॉक स्तर एवं पीएचसी स्तर पर टीमों का गठन कर एन्टीलार्वल, सार्स रिडक्शन एवं एन्टी एडल्ट गतिविधिया सम्पादित करवाई जा रही।
सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान 675 टीमो के दलो द्वारा जिले में 4 दिवस में 89 हजार 232 घरों में जांच की गई। इस दौरान कुल 47 हजार 993 कंटेनर की जांच करवाई गई। सर्वे के दौरान 41 स्कूलो में स्वास्थ्य शिक्षा दी गई । उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवकरण गुरावा ने बताया कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले में 8 से 15 मई तक एंटी डेंगू अभियान चलाया जा रहा है। अभियान मे आशा व एएनएम की टीमें बनाकर घर घर सर्वे किया जा रहा है जिसमें कूलर, टंकी, परिंडे,गमले की ट्रे आदि को चौक कर लार्वा नष्ट की कार्रवाई की जा रही है। बुखार के रोगियों की रक्त पट्टिका बना कर व लार्वा का प्रदर्शन कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 मई 2022 को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाएगा।
  • Powered by / Sponsored by :