आमजनकीसमस्याओंकासंवेदनशीलतासेसमाधानकरे- राजपालसिंह

  आमजनकीसमस्याओंकासंवेदनशीलतासेसमाधानकरे- राजपालसिंह

चूरू, 14 सितम्बर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह ने अधिकारियों से कहा है कि वे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता एवं तत्परता से समाधान कर अधिकाधिक राहत प्रदान करें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने अधिकारियों  से कहा कि वे सीएम हैल्पलाईन एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध एवं प्राथमिकता से निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत व्यक्तिगत लाभार्थियों को समय पर लाभान्वित करें। उन्होंने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना एवं इन्दिरा आवास योजना के तहत लाभार्थियों को तत्काल भुगतान करना सुनिश्चित करें।
बैठक में पेंशन व पुनरीक्षत वेतनमान प्रकरण, पेयजल लीकेज दुरूस्तीकरण, अतिक्रमण, रास्ता विवाद, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, जोहड़ पायतन से अतिक्रमण हटाना, ऋण आवेदन प्रकरणों की सुनवाई कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही कर पीड़ितों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि वे लोकायुक्त, मुख्यमंत्री एवं संभागीय आयुक्त कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करें।
स्वच्छभारतमिशन - बैठकमेंबतायागयाकिजिलेमेंस्वच्छभारतमिशनकेतहत 15 सितम्बरसे 30 सितम्बरतकग्रामपंचायतस्तरपरई-स्वच्छताकार्यक्रमएवंएकअक्टूबरसे 15 अक्टूबरतक ‘‘ग्रामसमृद्धिस्वच्छताकार्यक्रमआयोजितकियेजायेंगे।कार्यक्रमकेतहत 17 सितम्बरकोपंचायतसमितिस्तरपरस्वच्छतारथकोगांवोंमेंराज्यसरकारकीजनकल्याणकारीयोजनाओंकेप्रचारप्रसारकेलिएरवानाकियाजायेगा।जिसमेंकलाजत्थाकेकलाकारोंद्वारागीत-संगीतकेजरियेग्रामीणोंकोजागरुककियाजायेगा।इसीप्रकारजिलेमें 18 सितम्बरकोस्वच्छतारैली, 23 सितम्बरकोस्वच्छताअस्पतालदिवस, 24 सितम्बरकोवार्डसफाईदिवस, 25 सितम्बरकोस्वच्छतासामूहिकश्रमदानदिवस, 30 सितम्बरकोविद्यालयसफाईअभियानआयोजितकरआमजनकोस्वच्छताकेप्रतिजागरुककियाजायेगा।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक हुकुमसिंह, जिला समन्वयक श्यामलाल पारीक, एलडीएम, पेयजल, विधुत, चिकित्सा, शिक्षा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
  • Powered by / Sponsored by :