कस्बे में हुई मारुती वैन चोरी की वारदात का खुलासा, चोरी की 3 वैन व घटना में प्रयुक्त बाइक सहित दो गिरफ्तार

कस्बे में हुई मारुती वैन चोरी की वारदात का खुलासा, चोरी की 3 वैन व घटना में प्रयुक्त बाइक सहित दो गिरफ्तार

जयपुर/चित्तौड़गढ़, 28 अगस्त। चित्तौड़गढ़ जिले की थाना गंगरार व साईबर सैल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर कस्बे में हुई मारुती वैन चोरी की वारदात का खुलासा कर चुराई गई कुल 3 वैन व घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की है। मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी दीपक उर्फ दीपू रावल पुत्र जगन्नाथ (22) निवासी दौलतपुरा थाना भदेसर एवं देवकिशन जटिया पुत्र श्यामलाल (22) निवासी बेजनाथिया थाना चंदेरिया ने चित्तौडगढ, प्रतापगढ, भीलवाडा से 6 मारुती वैन चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय परबत सिंह व सीओ रामेश्वर लाल के सुपरविजन में थानाधिकारी गंगरार फूलचन्द टेलर व साईबर सैल टीम की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
घटना का विवरण
घटना के संबंध में 11 जुलाई को गंगरार निवासी सुधान्शु गालव ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि बीती रात उनके घर के बाहर खड़ी मारुति वैन गाड़ी अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है। इसी प्रकार 29 जुलाई को राशमी थाना क्षेत्र के साखली गाँव से व 1 अगस्त की रात भोपालसागर थाना क्षेत्र के जाशमा गाँव से भी अज्ञात चोर मारुती वैन चोरी कर ले गये। इन घटनाओं पर अलग अलग थानों पर रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज होने पर जांच शुरू की गई।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
प्रकरणों की गम्भीरता को देखते हुए गठित टीम द्वारा तकनीकी रूप से अनुसंन्धान करते हुए उक्त वारदात स्थल का मौका मुआइना कर तकनीकी डाटा एवं तकनीकी साक्ष्य जुटाए एवं घटना के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग प्राप्त कर घटना का रूटमैप तैयार किया। तकनीकी डाटा का विश्लेषण कर आरोपियों को नामजद कर उनके बारे में सूचना प्राप्त की व संदिग्ध ठिकानों पर जगह-जगह दबिश दी जाकर उक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की 3 मारुती वैन व चोरी की वारदात में प्रयुक्त हॉन्डा 200 बाइक को भी जब्त किया गया है।
आरोपियों ने पूछताछ में अब तक 6 मारुती वैन चोरी करना कबूल किया है, उनसे और पूछताछ जारी है। इसमें और भी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
आरोपियों का तरीका वारदात
दोनों आरोपियों द्वारा मुख्य मार्ग व नाकाबन्दी पॉईंट से बचते हुए ग्रामीण ईलाको के कच्चे रास्तों से होकर वारदात करने के बाद चोरी की मारुती वैन को लेकर जाते थे। वारदात स्थल की एक दो दिन पहले रैकी कर व पहले से खडी मारुती वैन को चिन्हित करते थे। साथ आये साथी आरोपी रास्ते में आगे आगे चलकर रैकी कर पुलिस के बारे में बताते थे।
  • Powered by / Sponsored by :