गंगरार पुलिस व साईबर टीम की कार्रवाई, मुंगफली का कंटेनर खुर्द बुर्द के चार आरोपी गिरफ्तार, 256 कटटे मुंगफली तथा कंटेनर बरामद

गंगरार पुलिस व साईबर टीम की कार्रवाई, मुंगफली का कंटेनर खुर्द बुर्द के चार आरोपी गिरफ्तार, 256 कटटे मुंगफली तथा कंटेनर बरामद

जयपुर/चित्तौड़गढ़, 03 सितम्बर। चित्तौड़गढ़ जिले में गंगरार थाना पुलिस तथा साईबर सेल की टीम ने मुंगफली का कंटेनर खुर्द बुर्द करने की घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों रामचन्द्र जाट पुत्र जगरूप निवासी दोलतपुरा थाना विजयनगर जिला ब्यावर, कुजबिहारी मीणा पुत्र माधुलाल निवासी थाना रावतभाटा जिला चितौडगढ, राहुल उर्फ सीताराम रावत पुत्र नोरत सिंह निवासी बडलिया थाना आदर्श नगर जिला अजमेर व कमलेश सेन पुत्र श्यामला सेन निवासी खेरी थाना कोतवाली जिला चितौडगढ को गिरफ्तार कर 256 कटटे मुंगफली तथा खुर्द बुर्द किया कंटेनर बरामद किया है।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि 27 अगस्त को नमन जैन निवासी नई दिल्ली ने रिपोर्ट दी कि 17 अगस्त को ऐटा उतरप्रदेश से कन्टेनर मे कुल 517 कटटे मुंगफली भरकर राजकोट गुजरात के लिए रवाना किया था। कन्टेनर चालक रास्ते मे कंटेनर मे भरी हुई मुंगफली को खुर्द बुर्द कर कंटेनर को महालक्ष्मी होटल डेट के पास छोड कर चला गया है। घटना के सम्बन्ध में थाना गंगरार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
नकबजनी व चोरियों के विरूद्ध कार्रवाई एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय परबत सिंह एवं डीएसपी गंगरार रामेश्वर लाल के सुपरविजन मे थानाधिकारी थाना गंगरार फुलचन्द टेलर व साईबर सैल टीम की संयुक्त टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा वारदात स्थल का मौका मुआयना कर तकनीकी डाटा एवं तकनीकी साक्ष्य जुटाए।
घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरो की फुटेज का विश्लेषण कर आरोपियों को नामजद किया गया। उनके बारे में सूचना प्राप्त कर उनके संदिग्ध ठिकानों पर जगह-जगह दबिश दी जाकर घटना के चार आरोपियों को गिरफतार कर इनकी निशादेही से 256 कटटे मुगफली के बरामद कर कंटेनर को बरामद किया जाकर साथी मुल्जिमो की तलाश जारी है।
तरीका ए वारदात
कंटेनर चालक राजु मेवाडा निवासी बेगु ने अपने साथी राहुल उर्फ सीताराम, कुजबिहारी मीणा, रामचन्द्र जाट व कमल सेन के साथ मिलकर माल खुर्द बुर्द करने की योजना बनाई। कंटेनर मे भरे हुए मुंगफली के कटटो को रास्ते मे उतारकर कंटेनर को महालक्ष्मी होटल डेट के पास छोडकर फरार हो गये।
इस कार्रवाई में एसएचओ गंगरार फूलचन्द टेलर, एएसआई देव सिंह, कांस्टेबल बलवीर सिह व ओम प्रकाश एवं साईबर सेल से कांस्टेबल गणपत का योगदान रहा।
  • Powered by / Sponsored by :