यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम तहत बैंक खाते में हर महीने आएगी तय रकम

यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम तहत बैंक खाते में हर महीने आएगी तय रकम

सरकार गरीबों के लिए यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम लागू करने की तैयारी में है| एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, इसकी शुरुआत बिहार के पूर्णिया जिले से हो सकती है जिसके तहत गरीब परिवार के बैंक खाते में हर महीने एक तय रकम दी जाएगी| हाल में इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड ने कहा था कि अगर भारत खाने और ईंधन पर सब्सिडी समाप्त कर दे तो देश के प्रत्येक व्यक्ति को सालाना 2,600 रुपए की यूनिवर्सल बेसिक इनकम उपलब्ध कराई जा सकती है|
मोदी सरकार ने कुछ समय पहले ही यूनिवर्सल बेसिक इनकम की आय की सिफारिश की थी. इससे गरीबी हटाने में मदद मिलेगी|
बैंक खातों में जमा होगी रकम
> इस स्कीम के तहत राशन देने के बजाय पूरी रकम परिवार के मुखिया के बैंक खाते में जमा होगी|
> ये रकम राशन की खरीद, ढुलाई, स्टोरेज के आधार पर तय होगी|
> खुले बाजार से राशन खरीदने पर रकम का इस्तेमाल किया जा सकेगा|
> गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए फिलहाल ये सुविधा होगी|
> इस स्कीम की सिफारिश आर्थिक सर्वे में की गई थी|
  • Powered by / Sponsored by :