मोदी सरकार ने सिंगल ब्रांड रीटेल में 100% और एयर इंडिया में 49% FDI को मंज़ूरी दी

मोदी सरकार ने सिंगल ब्रांड रीटेल में 100% और एयर इंडिया में 49% FDI को मंज़ूरी दी

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सिंगल ब्रांड रीटेल (एकल ब्रांड खुदरा कारोबार) सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिये प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति में राहत के प्रस्ताव को मंजूरी दी है|
आपको बता दें कि अब तक 49 फीसदी विदेशी निवेश को ही मंज़ूरी थी और सिंगल ब्रांड रीटेल में 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी थी|
कैबिनेट ने सरकारी मंजूरी के जरिये एयर इंडिया में विदेशी एयरलाइंस को 49 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने के प्रावधान वाले प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है|
सरकार का पॉलिसी में छूट देने का उद्देश्य अधिक से अधिक विदेशी निवेशकों के अनुकूल वातावरण प्रदान करना जिससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिले और अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मिल सके| साथ ही कैबिनेट ने  एयर इंडिया में निवेश करने के लिए 49 फीसदी तक विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है|
अप्रैल-सितंबर के दौरान एफडीआई में 17 प्रतिशत बढ़कर 25.35 अरब डॉलर हो गया. 2016-17 में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 9 प्रतिशत बढ़कर 43.48 अरब डॉलर हो गया|
  • Powered by / Sponsored by :