GST से सरकार ने अगस्त में 90,669 करोड़ Tax Collect किया  

  GST से सरकार ने अगस्त में 90,669 करोड़ Tax Collect किया  

GST से सरकार ने अगस्त में 90,669 करोड़ रुपये का टैक्स इकट्ठा किया, जबकि अभी तक मात्र 55 प्रतिशत व्यापारियों ने ही रिटर्न दाखिल किया है. वित्त मंत्रालय की Report  के अनुसार रिटर्न दाखिल करने वाले व्यापारियों की कुल संख्या 68.20 लाख है, जिनमे से 37.63 लाख ने जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए हैं | अगस्त माह के लिए जीएसटी भुगतान और जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर थी.
अगस्त के कुल जीएसटी संग्रह में केंद्रीय जीएसटी राजस्व 14,402 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी राजस्व 21,067 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी राजस्व 47,377 करोड़ रुपये (इसमें आयात से आईजीएसटी 23,180 करोड़ रुपये), और मुआवजा कर 7,823 करोड़ रुपये (इसमें 547 करोड़ रुपये आयात से) है.
इस धनराशि में जाहिर तौर पर 10.24 लाख उन कारोबारियों द्वारा किए जाने वाले जीएसटी भुगतान को शामिल नहीं किया गया है | 
  • Powered by / Sponsored by :