बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के पैतृक स्थल से  गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत की  

 बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के पैतृक स्थल से  गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत की  

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल गाँव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्हीं के गाँव से गुजरात गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखा कर उसकी शुरुआत की | भाजपा ने सरदार पटेल की उसी भूमि से गौरव यात्रा की शुरुआत की है, जहां से उन्होंने किसानों की भलाई के लिए आवाज उठाई और देश को एकजुट बनाने के लिए काम शुरू किया था |
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला |
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर गुजरात के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां कांग्रेस की पहली पीढ़ी ने सरदार पटेल द्वारा किए गए कामों को उचित मान्यता और भारत रत्न न देकर उनका अपमान किया, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मोरार जी देसाई के साथ भी अन्याय किया. कांग्रेस नेताओं की तीसरी पीढ़ी सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के साथ अन्याय किया इस तरह कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने गुजरात को अपमानित किया और आज गुजरात उसका जवाब मांग रहा है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बनाते हुए कहा,  नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात में जो विकास कार्य कराये वो आज पुरे देश में विकास मॉडल के नाम से जाना जाता है | यह विकास मॉडल गुजरात की शान है
  • Powered by / Sponsored by :