सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया ने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से नेशनल हाईवे 158 (रास, ब्यावर, आसीन्द, मांडल) के विषय पर चर्चा की

सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया ने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से नेशनल हाईवे 158 (रास, ब्यावर, आसीन्द, मांडल) के विषय पर चर्चा की

भीलवाड़ा 27 जुलाई 2022 | सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया ने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर हरिपुरा चौराहे पर बन रहे ब्रिज को पीलर पर बनाने हेतु पत्र सौपकर आग्रह किया ।
जानकारी देते हुए सासंद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया ने बताया कि आज सांसद बहेड़िया ने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर नेशनल हाईवे 158 (रास, ब्यावर, आसीन्द, मांडल) के विषय पर चर्चा की।
सांसद बहेड़िया ने मंत्री को अवगत कराया कि नेशनल हाईवे 158 पर हरिपुरा चैराहे पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रगति परहै, परन्तु अभी जो ओवर ब्रिज बन रहा है वहां मिट्टी से दीवार से बनाई जा रही है, जिससे वहा व्यापार करने वाले लगभग 300 दुकानदार, और 200 ठेला, रेहड़ी वालो का रोजगार समाप्त हो जायेगा।
सांसद बहेड़िया ने आग्रह किया कि नेशनल हाईवे 158 पर हरिपुरा चौराहे पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज की दीवार मिट्टी से न बनाकर इस ओवरब्रिज को पीलर पर बनाया जावे, ताकि गरीब, दुकानदार, का जनजीवन प्रभावित नही हो।
  • Powered by / Sponsored by :