अकेली महिलाओ के गहने लूटने वाली गैंग के 03 आरोपी गिरफतार

अकेली महिलाओ के गहने लूटने वाली गैंग के 03 आरोपी गिरफतार

भीलवाड़ा 14 नवम्बर। जिले के थाना बागौर, माण्डल रायपुर करेडा व रायला के क्षेत्रो में महिलाओं व राहगीरों को रास्ता पूंछने या किसी अन्य बहाने से रूकवाकर कर या आडे फिरकर पहने हुए गहने लूटने की घटनाओं का खुलासा कर बागोर पुलिस ने गैंग के सरगना सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनकी गिरफ्तारी से बागौर, माण्डल, रायपुर, करेडा एवं रायला थाना क्षेत्र की 11 गहनों की लूट एवं 03 मोटर साईकिल चोरी की वारदातो का खुलासा हुआ है।
कार्यवाहक एसपी चंचल मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए मुलजिम रामू गुर्जर उर्फ राम मोहन पुत्र रमेश जाटव (22), सचिन मीणा पुत्र रामवीर (20) एवं जयप्रकाश कोली पुत्र रामदास (20) थाना कंचनपुरा जिला धौलपुर के रहने वाले हैं। मुख्य आरोपी राम मोहन ने राहगीरों से लूटपाट के लिये एक गैंग का गठन किया हुआ है। जिसमें जिला धौलपुर के बदमाशों को शामिल किया। ये लोग कोन्ट्रेक्ट पर मकान पर फर्शी लगाने का काम करते हैं। जहा ये काम करने जाते हैं वहां काम के बाद या छुट्टी रखकर आसपास के क्षैत्रों की टोह लेते हैं। एक आरोपी बाईक चलाता हैं। दूसरा पीछे बैठता हैं व सुनसान ईलाका पाकर मौंका मिलते ही राहगीर विशेषकर मवेशी चराती हुई एकेली महिलाओ के गले मे पहने हुऐ सोने के रामनामी मान्दलीया चाकु से काटकर लूटकर खेतो के रास्तो से फरार हो जाते है। आरोपीगण अन्य जिला के होने के कारण इनकी पहचान होना और इनको पकडा जाना बहुत मुश्किल था।
लूट की इन घटनाओं जिनमे विशेषकर महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा था, को रोकने के लिए कार्यवाहक एसपी चंचल मिश्रा ने एएसपी सहाडा गोवर्धन लाल के सुपरवीजन व सीओ माण्डल सुरेन्द्र कुमार व थानाधिकारी माण्डल मुकेश वर्मा एवं थानाधिकारी बागोर अयुब खान के नेतृत्व में तीन विशेष टीमों का गठन किया गया। गठित टीम ने अपराधियों को पकडने हेतु मुखबिर तन्त्र को विकसित किया एवं जिला साईबर सेल द्वारा तकनीकी विश्लेषण किया गया। पूर्व चालानशुदा व्यक्तियों की छंटनी कर क्षेत्र में सक्रिय बदमाशो पर नजर रखी गई। इस प्रकार विशेष टीम द्वारा 03 आरोपी धरे गए। जिनसे गहन पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इन लोगों द्वारा लूटपाट की घटनायें अंजाम दी हैं।
  • Powered by / Sponsored by :