फंक्शनल असेसमेन्ट केम्प 25 व 26 नवंबर को

फंक्शनल असेसमेन्ट केम्प 25 व 26 नवंबर को

भीलवाड़ा, 22 नवंबर/राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान, भीलवाड़ा द्वारा 25 एवं 26 नवंबर को स्थानीय महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर स्थित सीताराम धर्मशाला में विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिये फंक्शनल असेसमेन्ट शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक प्रथम) एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान तथा जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि.एवं  पदेन जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान भीलवाडा ने बताया कि इस शिविर में 6 से 18 आयु वर्ग के बालक-बालिका भाग ले सकेंगे, जिन्होंने पूर्व में इस प्रकार के शिविर में भाग नहीं लिया है और कक्षा 12 तक में अध्ययनरत है या अनामांकित है।  शिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा इन बच्चों का परीक्षण भी किया जायेगा और आवश्यकतानुसार प्रमाण पत्रा, मुफ्त रेल व बस पास, अंग उपकरण आदि दिलवाने की अनुशंषा भी की जायेगी।
उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं सर्व शिक्षा अभियान द्वारा इस प्रकार के शिविर आयोजित किये जाते हैं तथा चिह्नित किये गये बच्चों को बाद में अन्य शिविर लगाकर ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, केलिपर्स आदि वितरित किये जाते हैं। 
उन्होंने बताया कि शिविर में 25 नवंबर को आसीन्द, हुरड़ा, माण्डल, माण्डलगढ़, जहाजपुर व सुवाणा क्षेत्र के बालक-बालिकाओं को आमंत्रित किया गया है। तथा 26 नवंबर को ब्लॉक बनेड़ा, कोटड़ी, सहाड़ा, शाहपुरा, रायपुर एवं भीलवाड़ा शहर के बालक-बालिकाओं को आमंत्रित किया गया है।  बालक-बालिकाओं और उनके साथ आने वाले अभिभावक के लिये चाय, नाश्ता, भोजन एवं आने-जाने के किराये की व्यवस्था राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं सर्व शिक्षा अभियान द्वारा की जायेगी।
  • Powered by / Sponsored by :