नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 5000 का इनामी गिरफ्तार

नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 5000 का इनामी गिरफ्तार

जयपुर/भरतपुर, 28 अगस्त। भरतपुर जिले की भुसावर थाना पुलिस की टीम ने नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वांछित रूपए 5000 के इनामी बदमाश सचिन कुमार मीना पुत्र गुलाब सिंह (25) निवासी सेवला थाना उच्चैन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एक साल से वांछित चल रहा ये आरोपी थाना स्तर पर टॉप टेन वांटेड की सूची में शामिल है।
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सचिन मीना एवं मोनू उर्फ बालकिशन मीना के विरुद्ध पिछले साल नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा थाना भुसावर पर दर्ज हुआ था। घटना के बाद से ही फरार आरोपी सचिन मीना की गिरफ्तारी के लिए उनके कार्यालय से रूपए 5000 का इनाम घोषित कर थाना स्तर पर टॉप 10 वांटेड मुल्जिमों की सूची में शामिल किया गया।
एसपी कच्छावा ने बताया कि पूर्व में थाना पुलिस द्वारा आरोपी मोनू उर्फ बालकिशन मीणा (25) निवासी निठार थाना भुसावर को गिरफ्तार किया जा चुका है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अति पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीना व सीओ धर्मेंद्र शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा उलूपुरा मोड से आरोपी सचिन कुमार को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
  • Powered by / Sponsored by :