कॉलेज ग्राउंड पर खेल रहे युवक पर अवैध कट्टे फायरिंग करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

कॉलेज ग्राउंड पर खेल रहे युवक पर अवैध कट्टे फायरिंग करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर 15 जनवरी। मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित एमएसजे कॉलेज ग्राउंड पर फुटबॉल खेल रहे युवक पर जानलेवा हमला कर फायरिंग करने के मामले में थाना पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जांच में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग की घटना करना सामने आया है। गिरफ्तार अभियुक्त निखिल उर्फ डैनी पुत्र नरेंद्र कुमार जाटव (19) एवं दुष्यंत सैनी पुत्र भगवान सिंह (19) गोपालगढ़ थाना मथुरा गेट व पवन माली पुत्र जितेंद्र उर्फ जीतू (19) सूरजपोल क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।
भरतपुर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि शनिवार को परिवादी रवि कुमार ने मथुरा गेट थाने पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि आज शाम 5 बजे उसका छोटा भाई जितेश कुमार सैनी कॉलेज ग्राउंड में फुटबॉल खेलने गया था। उसी समय निखिल, पवन व दो अन्य लड़के मोटरसाइकिल पर बैठकर हाथों में कट्टे लेकर कॉलेज ग्राउंड में आए और कट्टे को हाथ में लहराते हुए मां बहन की गाली देते हुए फायर कर दिया। कट्टे से निकले छर्रे उसके छोटे भाई के चेहरे पर दाएं तरफ लगे, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। मौके पर खेल रहे अन्य लड़को के हल्ला मचाने पर वे भाग गए। भाई को आरपीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
एसपी विश्नोई ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी मथुरा गेट रामनाथ सिंह व एसआई विशंभर सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों के छिपने के संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई। आरोपी पुलिस कार्रवाई को देखते हुए लगातार अपना ठिकाना बदलते रहे। पुलिस टीमों ने लगातार पीछा व तलाश कर रविवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयोग ली गई बाइक जब्त की गई। अवैध हथियार के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
  • Powered by / Sponsored by :