पुलिस के हत्थे चढ़े अवैध हथियार सप्लायर समेत चार बदमाश, कई मुकदमों में चल रहे थे वांछित

पुलिस के हत्थे चढ़े अवैध हथियार सप्लायर समेत चार बदमाश, कई मुकदमों में चल रहे थे वांछित

बाड़मेर 4 जुलाई। बालोतरा थाना पुलिस ने रविवार की रात अवैध आर्म्स सप्लायर एवं आदतन बदमाश राकेश वाल्मीकि पुत्र डायाराम (29) समेत 3 अन्य बदमाशो प्रवीण उर्फ मेवा पुत्र डायाराम (25), मनमीत उर्फ मीत पुत्र मनोहर लाल वाल्मीकि (21) एवं विक्रम वाल्मीकि पुत्र मोहन लाल (28) को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी बालोतरा बाबू लाल ने बताया कि आरोपी राकेश कुमार वाल्मीकी 7 प्रकरणों, मनमीत उर्फ मीत 4 प्रकरणों एवं प्रवीण उर्फ मेवा 3 प्रकरणों में वांछित चल रहा है। काफी लंबे समय से वांछित होने और चारों के बदमाश प्रवृत्ति का होने के कारण थाना पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
रविवार की रात करीब 9:30 बजे बालोतरा थाना के एएसआई पुरखा राम मय टीम के माजीसा कॉलोनी निवासी मानव वाल्मीकि के घर पहुंचे। पुलिस टीम को देख 5 व्यक्ति घर के मुख्य दरवाजे से निकल कर भागते हुए मोहल्ले के लोगों को आवाज देकर दौड़ने लगे। जिनमें से 4 को पुलिस टीम ने दबोच लिया। पकड़े गए चारों बदमाशों ने अपनी गैंग बना रखी है, जिसका मुखिया राकेश वाल्मीकि है।
कुछ दिन पहले राकेश वाल्मीकि के घर पर पुलिस टीम ने दबिश देकर एक पिस्टल ओर लोडेड मैगजीन बरामद की थी। उस समय आरोपी पुलिस को देख फरार हो गया। जिस पर लगातार पुलिस की टीम नजर बनाए हुए थी। सभी आरोपी लोगों में दहशत फैलाने के लिए सोशल साइट पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड करते रहते हैं। इनके खिलाफ कई गंभीर प्रकरण दर्ज है। राकेश वाल्मीकि अवैध हथियारों का सप्लायर एवं झगड़ालू प्रवृत्ति का है।
  • Powered by / Sponsored by :