आवश्यक सेवाओ संबंधी बैठक आयोजित

आवश्यक सेवाओ संबंधी बैठक आयोजित

बारां, 14 नवम्बर। एडीएम एसएन आमेटा की अध्यक्षता में आवश्यक सेवाओं संबंधी साप्ताहिक बैठक मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर सीएमओ के लम्बित प्रकरण, जनसुनवाई के प्रकरण, मौसमी बिमारियां, जनसुनवाई के प्रकरण आदि के संबंध में चर्चा कर संबंधित विभागां को निर्देश दिए गए।
एडीएम एसएन आमेटा ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर सीएमओ एवं जनसुनवाई के प्रकरणों का प्राथ्मिकता से निस्तारण करें। इस मौके पर बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य आदि आवश्यक सेवाओं के संबंध में भी चर्चा कर निर्देश दिए गए। सीएमएचओ डा. सम्पतराज नागर ने बताया कि मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए ’’हमारा स्वास्थ्य-हमारी जिम्मेदारी’’ कार्यक्रम 14 से 28 नवम्बर 2022 तक चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत घर-घर सर्वे, एंटी लार्वा गतिविधियां, डेंगू एवं मलेरिया की जांच सहित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में अन्य विभागां ने भी विभागीय कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
  • Powered by / Sponsored by :