जन आधार नामांकन जरूरी - जिला कलक्टर

जन आधार नामांकन जरूरी - जिला कलक्टर

बारां, 7 जनवरी। जिला कलक्टर एवं जिला जन आधार योजना अधिकारी राजेन्द्र विजय ने आमजन से अपील की है कि जिन व्यक्तियों का जन आधार नामांकन नहीं हुआ है वे अपना जन आधार नामांकन जन आधार पोर्टल अथवा निकटतम ई-मित्र पर जाकर करवा सकते हैं जिससे उनको राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त हो सकेगा।
कलक्टर विजय के अनुसार जन आधार योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी फ्लेगशिप योजना है जिसको एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान एवं महिला सशक्तिकरण की विचारधारा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु लागू किया गया है। इस योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्थान गर्वनमेंट हेल्थ स्कीम, पालनहार योजना, कन्यादान अनुदान योजना, छात्रवृत्ति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल योजना, प्रसूती सहायता योजना, टूलकिट योजना, अनुप्रति योजना सहित विभिन्न लोक कल्याण की योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पात्र व्यक्तियों को प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवारों एवं व्यक्तियों को राशन वितरण का लाभ भी निकट भविष्य में जन आधार कार्ड के माध्यम से दिया जाना प्रस्तावित है। इस प्रकार जन आधार कार्ड में नामांकित सदस्यों की संख्या के आधार पर राशन का वितरण किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा में चयनित ऐसे परिवारों एवं व्यक्तियों जिनका जनाधार नामांकन नहीं हुआ है उनसे अपील है कि वे जनाधार पोर्टल अथवा नजदीकी ई-मित्र पर जाकर जन आधार नामांकन करवा लेवे जिससे उनको खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या न हो। जिले के प्रत्येक नागरिक को अपना व अपने परिवार के सभी सदस्यों का जन आधार नामांकन करवा लेना चाहिए जिससे लोक कल्याण की योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त हो सके।
  • Powered by / Sponsored by :