हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार : पैसों के लेनदेन को लेकर साथी की हत्या कर लाश पार्वती नदी में बहा दी थी

हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार : पैसों के लेनदेन को लेकर साथी की हत्या कर लाश पार्वती नदी में बहा दी थी

जयपुर/बारां, 28 अगस्त। बारां में कोतवाली थाना इलाके के नयापुरा निवासी युवक शाकिर सुरमा का अपहरण एवं हत्या कर लाश पार्वती नदी में फेंकने के मामले में थाना पुलिस की टीम ने चार अभियुक्तों अमजद अली पुत्र मोहम्मद हनीफ (29), इरफान मंसूरी उर्फ मिट्ठू पुत्र अब्दुल रऊफ (28) व इंसाफ अली पुत्र साबिर हुसैन (33) निवासी नयापुरा एवं शाहरुख अली उर्फ इल्लू पुत्र अशरफ अली (29) निवासी नयापुरा (हाल साजिदेहड़ा कोटा) को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि नया पुरा निवासी जाकिर हुसैन ने 20 अगस्त को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दी कि फायरिंग मामले में फरार चल रहे बेटे शाकिर को उसने सरेंडर करने 18 अगस्त को घर बुलाया था। शाम करीब 7:30 बजे नयापुरा के ही अमजद, इल्लु व बिट्टू उसे जबर्दस्ती अपने साथ ले गए तब से उसके बेटे का मोबाइल ऑफ आ रहा है। उसके बेटे के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अपहृत शाकिर की तलाश शुरू की गई।
तलाश के दौरान 22 अगस्त को थाना इटावा के मरझाना गांव के पास पार्वती नदी में धड़ के नीचे का हिस्सा मिलने पर लाश इटावा राजकीय चिकित्सालय लाई गई। जहां परिवादी जाकिर हुसैन ने पहनी हुई पेन्ट, बेल्ट तथा पैर पर पुराने निशान देखकर पहचान बेटे शाकिर सुरमा के रूप में की। लाश का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द की गई।
एसपी चौधरी ने बताया कि मृतक शाकिर मई महीने में तालाबपाड़ा में हुई फायरिंग के मामले में थाना कोतवाली वांछित था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि अमजद व इरफान मंसूरी उर्फ मिट्ठू से शाकिर काम धंधे में हुए लाभ के रुपयों में से अपने पैसे मांग रहा था और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता था। इस रंजिश के कारण इन्होंने अपने दोस्त इंसाफ अली के साथ मिलकर मारने की योजना बनाई।
हत्या के लिए इन्होंने शाकिर के दोस्त शाहरुख उर्फ इल्लू को भी अपने साथ मिला लिया। इन्होंने पिछले 15-20 दिनों में दो बार शाकिर को शराब पार्टी के लिए बुलाकर मारने की योजना बनाई, लेकिन असफल हो गये। 18 अगस्त को शाहरुख उर्फ इल्लू के माध्यम से इन्होंने शाकिर को शराब पार्टी के बहाने फिर से माथना रोड धौलाई बस्ती बुलाया। इंसाफ अली ने पार्टी करने साथ ले जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की। शाम तीन-चार बजे से ही चारों अभियुक्त शाकिर के आने का इंतजार कर रहे थे।
करीब सात 7:30 बजे शाकिर इनके पास पहुंचा। शराब पार्टी की बोलकर कोयला की तरफ ले गए। रास्ते में चलती हुई गाड़ी में गला घोंटकर इन्होंने शाकिर की हत्या कर दी और बालूंदा के पास पार्वती नदी की पुलिया पर ले जाकर ऊपर से नदी के बहाव की तरफ लाश फेंक दी और वापस बारां आ गये, वहां से अन्ता चले गए। इटावा के पास लाश मिलने की सूचना मिलने पर आरोपी अन्ता से देवली, सरवाड़ व अजमेर की तरफ चले गए।
  • Powered by / Sponsored by :