बारां दुग्ध संघ की प्रबंध संचालक ने किया निरीक्षण
बारां, 4 अगस्त। बारां दुग्ध संघ की प्रबंध संचालक प्रमोद चारण द्वारा गुरूवार को जिले के नाहरगढ दुग्ध मार्ग की ढिकोनिया, गजरोन, नाहरगढ़, बादीपुरा, लकडाई आदि दुग्ध समितियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुग्ध संकलन बढाने एवं स्वच्छ दुग्ध उत्पादन के लिए सचिवों, दुग्ध उत्पादकों को प्रेरित किया गया तथा बारां दुग्ध संघ द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे विभिन्न लाभों से अवगत करवाया गया। प्रबन्ध संचालक द्वारा ग्रामीणों एवं दुग्ध उत्पादकों को मुख्यमंत्री दुग्ध सम्बल योजना की जानकारी भी दी गई। निरीक्षण के दौरान बारां प्रभारी सर्वेश शर्मा एवं मार्ग प्रभारी षिवराज सिंह चौधरी एवं होषियार गोचर भी मौजूद रहे।
- Powered by / Sponsored by :