आवश्यक सेवाओं संबंधी बैठक आयोजित

आवश्यक सेवाओं संबंधी बैठक आयोजित

बारां, 7 नवम्बर। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में आवश्यक सेवाओं संबंधी साप्ताहिक बैठक मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में बजट घोषणाओं के कार्य, फ्लैगशिप योजनाओं के कार्य एवं प्रगति, जनसुनवाई, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों के संबंध में चर्चा कर संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के अधिकारी नियमित लॉगईन करते हुए सीएमओ से संबंधित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करावें। जिले में ग्राम पंचायत, उपखण्ड़ एवं जिला स्तर पर जनसुनवाई के प्रकरणों का 3 दिवस की अवधि में निस्तारण किया जाना चाहिए। इससे अधिक समय तक कोई जन परिवाद लम्बित रहने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में फ्लैगशिप योजना क्रमषः महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, निरोगी राजस्थान, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, शुद्ध के लिए युद्ध, निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, सीएम कन्यादान योजना, सीएम युवा संबंल योजना, किसान मित्र उर्जा योजना, इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना आदि के तहत जिले में कार्यां की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एडीएम एसएन आमेटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
  • Powered by / Sponsored by :