मंदिर के समीप अवैध निर्माण रूकवाने की मांग को लेकर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

मंदिर के समीप अवैध निर्माण रूकवाने की मांग को लेकर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

बारां 15 सितम्बर। अस्पताल रोड स्थित कंकाली माता मंदिर के समीप एक समाज द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को रूकवाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने बुधवार को नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मौहल्लेवासी सुरेश सुमन, प्रमोद गर्ग, हेमराज गुर्जर, सत्यनारायण, गोविंद गर्ग आदि ने बताया कि अस्पताल रोड पर हिन्दू समाज की आराध्य देवी कंकाली माता का मंदिर है। जिसका संचालन कोली समाज द्वारा किया जा रहा है। इस समाज के काम से हिन्दू समाज में असंतोष व्याप्त है। ज्ञापन में बताया कि इस समाज द्वारा माताजी की मूर्ति को छोटी सी दुकान में स्थापित कर दिया है। जिसमें परिक्रमा पथ एवं शिखर कलश भी नहीं बनाया गया है। इतना ही नहीं मंदिर से लगे कुएं, पशुओं के पानी पीने की खेळ व प्याऊ को हटाकर दुकानें बनाई जा रही है। जबकि कोई भी सौ सवा सौ साल पुराना कुआं, खेळ आदि सार्वजनिक संपत्ति होती है। इन्हें किसी भी तरह हटाना वैधानिक नहीं है। इस तरह धार्मिक स्थल का पूर्णतः व्यवसायिकरण कर दिया है। जिससे हिन्दू समाज में रोष व्याप्त हो गया है। जबकि यह पूरी भूमि जनवरी 2001 में नगर पालिका द्वारा बनवाई गई अतिक्रमण सूची में क्रमांक 361 से 365 में दर्ज है। इसके मुख्य मार्गों पर भी अतिक्रमण किया हुआ है। ज्ञापन में बताया गया कि 29 जुलाई 2000 को खेळ को बंद करने का विरोध दर्ज कराते हुए मौहल्लेवासियों ने नगर परिषद को ज्ञापन दिया था। तब परिषद ने काम बंद करा दिया था। लेकिन अभी तक खेळ व प्याऊ को चालू नहीं किया गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि वर्तमान से इनकी जगह दुकानें आदि बनवाई जाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। जिसे रोका जाकर खेळ व प्याऊ को फिर से प्रारंभ किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुख्य सड़क पर बने धार्मिक अतिक्रमकण हटाने का निर्देश अपने कई फैसलों में दे चुका है।
  • Powered by / Sponsored by :