आबकारी विभाग की कार्यवाही 500 लीटर वॉश की नष्ट

आबकारी विभाग की कार्यवाही 500 लीटर वॉश की नष्ट

बारां, 14 सितम्बर। जिला आबकारी अधिकारी बारां, तपेश चन्द जैन के नेतृत्व में मंगलवार को हथकड़ कशीदगी/अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की गई। रेड़ के दौरान छीपाबड़ौद क्षेत्र के गांव अमलावदा हाली बेवड़ी, माधोपुर चारपुरा, सांरग खेड़ा, चेनपुरिया में संयुक्त रेड़ की गई जिसमें प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल, छबड़ा में 2 अभियोग एवं आबकारी निरीक्षक वृत्त, छीपाबड़ौद में 3 अभियोग राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 16/54 के तहत दर्ज कर करीब 500 लीटर उत्तेजित कशीदगी वॉश एवं कशीदगी शराब अलामात को मौके पर नष्ट कर कुल 5 अभियोग में कुल 27 लीटर हथकड़ शराब बरामद की गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक वृत्त छीपाबड़ौद अजय कुमार शर्मा व प्रहराधिकारी कोटा हेमराज जाटव, प्रहराधिकारी बारां सुरेन्द्र सिंह, प्रहराधिकारी छबड़ा मदन लाल मीणा एवं जमादार धारासिंह एवं आबकारी निरोधक दल बारां, छबड़ा, कोटा सिपाही, रूजदार, सुरेन्द्र, बृजमोहन, जगदीश प्रसाद नागर, दिगम्बर सिंह, मनोहर सिंह, रतन सिंह, फूल सिंह एवं महिला-पुरूष होमगार्ड ने भाग लिया।
  • Powered by / Sponsored by :