जल जीवन मिशन की तहत समीक्षा बैठक आयोजित

जल जीवन मिशन की तहत समीक्षा बैठक आयोजित

बारां, 20 जनवरी। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर, स्कूल, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत एवं हेल्थ सेन्टर पर टेप कनेक्शन अथवा नल के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जानी है अतः कार्य को संवेदनशीलता व समन्वय के साथ पूर्ण किया जाना चाहिए।
जिला कलक्टर गुरूवार को मिनी सचिवालय सभागर में जल जीवन मिषन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिले में स्वीकृत पेयजल योजनाओं के तहत चयनित गांवों को कार्य योजना के अनुसार लाभान्वित किया जाना चाहिए। बैठक में पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता पीके बागला ने जल जीवन मिषन के तहत जिले में स्वीकृत 148 योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए जिले के विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत एवं हेल्थ सेन्टर में नल कनेक्शन संबंधी प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने उक्त योजना के तहत जन सहयोग राशि व योजनाओं के रखरखाव संबंधी विवरण भी प्रस्तुत किया। सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला ने कहा कि उक्त योजना के तहत ग्राम जल स्वच्छता समितियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबधित विकास अधिकारी, ग्राम सेवक, सरपंच एवं गणमान्य नागरिकों को शामिल किया जाना चाहिए जिससे जन सहयोग की राशि प्राप्त करने के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। इस मौके पर विलेज एक्षन प्लान एवं जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देष प्रदान किए गए। इस अवसर पर एसई पीएचईडी परियोजना वृत झालावाड वीसी गोयल, एक्सईएन प्रमोद कुमार झालानी, रामदयाल मीना, मनीष भट्ट, परामर्शदाता सीसीडीयू कमल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
  • Powered by / Sponsored by :