पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का निरीक्षण

पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का निरीक्षण

संसदीय सचिव डॉ. कैलाश वर्मा ने किया पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का निरीक्षण
सांगानेर आज दिनांक 30 दिसम्बर, 2016, राज्य सरकार द्वारा आमजनता को लाभ देने व वंचितों को योजनाओं से जोड़ने के लिए शुरू किये गये पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर अन्तर्गत सांगानेर पंचायत की ग्राम पंचायत आशावाला एवं खेडीगोकुलपुरा में आयोजित शिविरों में बगरू विधानसभा के युवा लोकप्रिय विधायक एवं संसदीय सचिव डॉ कैलाश वर्मा ने उपस्थित होकर विभागीय कार्यों का जायजा लिया तथा उपस्थित जनसमूह को इन षिविरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिये प्रेरित किया। डॉ. वर्मा ने लोगों को अवगत करवाया कि ग्रामीण जनता के लिए राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे ये शिविर वरदान साबित हो रहे हैं जिनके माध्यम से ग्रामीणों के कार्यों का निस्तारण एक ही जगह पर सम्बन्धित विभागों द्वारा किया जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से लोगों को उनके अत्यावष्यक कार्य समय पर पूर्ण होने से सुकून मिला है। इन शिविरों के माध्यम से एक ही जगह पर भामाषाह योजना के तहत परिवारों एवं सदस्यों का नामांकन, विभिन्न पेंषन योजनाओं, बैंकिंग कार्यों आदि समस्याओं का निस्तारण किया जाता है। शिविरों में संसदीय सचिव डॉ कैलाश वर्मा के साथ जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा आदि उपस्थित रहे जिनका स्थानीय ग्राम पंचायत के सरंपच एवं जनप्रतिनिधियों ने साफा, माला पहना एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इन शिविरों में दोनों ग्राम पंचायतों के सरपंच- अशावाला से कैलाश चन्द मीणा एवं ग्राम पंचायत खेडी गोकुलपुरा निर्मला देवी के साथ साथ ग्राम पंचायत के अनेकों जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। भाजपा देहात मण्डल के कार्यकर्ताओं के साथ साथ जिला परिषद प्रतिनिधि श्री कैलाश कुडल्या, भाजपा मण्डल अध्यक्ष बगरू देहात रामराय शर्मा, भाजपा बगरू देहात युवा मोर्चा अध्यक्ष रामराज चौधरी सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे।
  • Powered by / Sponsored by :