जनता की मांग को ध्यान में रखते संसदीय सचिव डॉ कैलाश वर्मा ने विभिन्न प्रकार के विकास कार्यो का किया शिलान्यास

जनता की मांग को ध्यान में रखते संसदीय सचिव डॉ कैलाश वर्मा ने विभिन्न प्रकार के विकास कार्यो का किया शिलान्यास

जयपुर आज दिनांक 29 दिसम्बर, 2016, को बगरू विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम वार्ड 48 एवं 51 में जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए संसदीय सचिव डॉ कैलाश वर्मा ने विभिन्न प्रकार के विकास कार्या का शिलान्यास किया। सर्वप्रथम डॉ वर्मा ने वार्ड 51 में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत बजट एवं नगर निगम द्वारा पारित कार्य बाईजी की कोठी सी-ब्लॉक में सीसी सड़कों निर्माण कार्य का शिलान्यास किया साथ वार्ड 48 में विभिन्न सार्वजनिक व स्थानीय विद्यालयों में 8 हैण्डपम्प, एक सिंगल पाईन्ट बोरिंग टीबा वाले हनुमान जी का मन्दिर वार्ड 48 एवं गोमती कॉलोनी में 700 मीटर डब्ल्यू बी एम सड़क शिलान्यास विधायक कोष से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पार्षद वार्ड 48 से श्रीमती विमलेश मीणा, वार्ड 51 से श्री नारायण लाल निनावत एवं वार्ड 46 से पार्षद श्री रामनिवास जोनवाल ने की।
कार्यक्रम स्थानीय जनता का सम्बोधित करते हुए कहा की बगरू विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्या में तेजी आई हैं चाहे वह विकास कार्य जयपुर विकास प्राधिकरण से करवाये जा रहे हों या नगर निगम जयपुर अथवा विधायक नीधि से विकास कार्यो के लिए धन की कमी नहीं हैं आज प्रदेश माननीया मुख्यमंत्री महोदया के नेतृत्व में विकास के आयाम लिख रहा हैं प्रदेश में चाहे वह सड़क हो या जल संसाधन के श्रोत हो चारों ओर चहुमुंखी विकास नज़र आ रहा हैं। क्षेत्र में ग्रामीण व शहर क्षेत्र में मजबुत सीसी सड़कों का निर्माण बड़े पैमाने पर कराया जा रहा हैं साथ ही पेयजल की मांग को ध्यान में रखते हुए पेयजल हेतु नई-नई योजनाओं को पूर्ण किया जा रहा हैं।
इस शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा जयपुर शहर मंत्री अरूण शर्मा, भाजपा बगरू शहर जगतपुरा मण्डल अध्यक्ष किषन लाल मीणा एवं भाजपा बगरू शहर प्रतापनगर मण्डल सुल्तान चौधरी, भाजपा वार्ड 48 अध्यक्ष रामलाल शर्मा, भाजपा वार्ड 51 अध्यक्ष मानसिंह राजावत सहित अनेकों भाजपा शहा मण्डल के पदाधिकारीयों सहित वार्ड 48 व 51 के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
  • Powered by / Sponsored by :