संसदीय सचिव डॉ. कैलाश वर्मा ने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सघन जनसम्पर्क अभियान किया शुरू

संसदीय सचिव डॉ. कैलाश वर्मा ने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सघन जनसम्पर्क अभियान किया शुरू

जयपुर आज दिनांक 02 जनवरी 2017, बगरू विधानसभा के युवा व लोकप्रिय विधायक एवं संसदीय सचिव डॉ कैलाश वर्मा ग्राम पंचायत पंवालिया के राजस्व ग्राम बन्यावाली, चारनावाला, किशोरपुरा, पंवालिया, रूपवास व टीलावाला के साथ-साथ ग्राम पंचायत मुहाना मुख्य ग्राम व बाढगरों की ढाणी में सघन जनसम्पर्क अभियान के साथ-साथ नववर्ष स्नेह मिलन किया ।
इस जनसम्पर्क अभियान में संसदीय सचिव डॉ. वर्मा का उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों द्वारा स्वागत किया। डॉ. वर्मा ने ग्रामों में उपस्थित जनसमूह को नववर्ष की शुभकामनाए देते हुए राजस्थान सरकार की लोकप्रिय एवं यशस्वी मुख्यमंत्री माननीया वसुन्धरा राजे द्वारा जनहित में चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत करवाया एवं उनका अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। डॉ. वर्मा ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र उनका जल्द समाधान निकालने का वादा किया।
संसदीय सचिव डॉ. वर्मा के साथ पंवालिया से सरपंच मदनलाल वर्मा, भाजपा देहात मण्डल अध्यक्ष रामराय शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष रामराज चौधरी, सहित ग्राम पंचायत मुहाना सरपंच सुनील कुमावत, इकाई मुहाना से शंकर यादव आशावाला सरपंच कैलाश चन्द मीणा, भाजपा कार्यकर्ता बृजेश लाटा एवं अनेक अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।
  • Powered by / Sponsored by :