विधायक बगरू एवं संसदीय सचिव डॉ. कैलाश वर्मा ने किया ग्राम पंचायतों में जनसम्पर्क अभियान

विधायक बगरू एवं संसदीय सचिव डॉ. कैलाश वर्मा ने किया ग्राम पंचायतों में जनसम्पर्क अभियान

जयपुर, आज दिनांक 15 फरवरी 2017, बगरू विधानसभा के युवा व लोकप्रिय विधायक एवं संसदीय सचिव डॉ कैलाष वर्मा ने अपने क्षेत्र की 03 ग्राम पंचायतों खेडीगोकुलपुरा, मोहनुपरा एवं आशावाला के करीब 17 ग्राम-ढाणियों - ब्राह्मणों की ग्वार, बक्षावाला, खेडीगोकुलपुरा, सूरजपुरा, दयालपुरा, मोहनपुरा, जयसिंहपुरा बुहारिया, श्यामपुरा बुहारिया, खेतापुरा, भोण्डा की ढाणी, बास बीलवा, बाढ श्योपुर, डोबाला की ढाणी, कृष्णा विहार, दुर्गा विहार, प्रेम नगर और आशावाला सघन जनसम्पर्क किया।
इस अभियान में संसदीय सचिव डॉ. वर्मा का ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया। डॉ. वर्मा ने जनसम्पर्क के दौरान अपने क्षेत्र में अब तक के हुए विकास कार्यों से लोगों को अवगत करवाते हुए शेष रहे विकास कार्यों को और तेजी से पूर्ण करने का आश्वाशन दिया। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के स्तर पर गांव-ढांणियों में आधारभूत सुविधाओं यथा बिजली, पानी एवं सडकों का काफी विकास हुआ है जिससे आमजन को काफी राहत हुई है। अपने सम्बोधन में लोगों को बताया कि प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे ग्रामीण गौरव पथ व मिसिंग लिंक योजना व मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना आदि ग्रामीण क्षेत्र के विकास में सहायक सिद्ध हुई हैं। श्री दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविरों के माध्यम से किये गये कार्य लोगों को वरदान साबित हुए हैं। इनके माध्यम से बी.पी.एल., विशेष योग्यजन, वरिष्ठजन, युवा व छात्र-छात्रा सभी के कार्य एक ही स्थान पर समय से पूर्ण हुए है। पढने वाले युवा एवं छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए डॉ. वर्मा ने कहा कि अब परीक्षा का समय आ गया है जिसके लिए सभी मन लगाकर अध्ययन करें जिससे अच्छे अंक प्राप्त कर अपना, समाज का गांव और देष का नाम रोषन कर सकें।
जनसम्पर्क अभियान में डॉ. कैलाश वर्मा के साथ भाजपा बगरू देहात मण्डल से अध्यक्ष-रामराय शर्मा, महामंत्री- गिर्राज मीणा, पदाधिकारी- शंकर बाडगर, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि- कैलाष कुल्या, भाजपा बगरू देहात किसान मोर्चा पदाधिकारी देवता यादव, सरपंच खेडीगोकुलपुरा-निर्मला देवी, सरपंच मोहनपुरा-सरिता देवी, सरपंच आषावाला- कैलाश चन्द मीणा, सरपंच मुहाना-सुनील कुमावत, सरपंच बडी का बास- झूंथाराम, विधानी सरपंच प्रतिनिधि- इन्दर यादव, भाजपा बगरू देहात युवा मोर्चा अध्यक्ष रामराज चौधरी, भाजयुमो जिला मंत्री एवं प्रभारी दूदू- राजेन्द्र शर्मा, भाजयुमो बगरू देहात पदाधिकारी- नारायण लकास एवं अनेक भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
  • Powered by / Sponsored by :