ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री से जानते हैं शनि शांति के उपाय

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री से जानते हैं शनि शांति के उपाय

1. आप अपना कोई पुराना जूता शनिवार के दिन चौराहे पर रख दें। 2. काले रंग की चिडिया खरीद कर उसे दोनों हाथों से आसमान में उड़ा दें। आपकेसारे दुख और तकलीफें दूर हो जाएंगीं। 3. लोहे का त्रिशूल महाकाल शिव, महाकाल भैरव या महाकाली मंदिर में अर्पितकरें। 4. शनि दोष के कारण विवाह में देरी आ रही है तो 250 ग्राम काली राई नए कालेकपड़े में बांधकर पीपल के पेड़ की जड़ में रख दें और शीघ्र विवाह के लिए प्रार्थनाकरें। 5. शनि को खुश करने के लिए हनुमान जी की उपासना करें। यदि न कर सकें तोप्रत्येक शनिवार को पीपल के पेड़ का स्पर्श कर उसे प्रणाम करें। ऐसा करने पर शनिदेवप्रसन्न होते हैं। विशेष सावधानी - ये उपाय शनिवार या अमावस्‍या के दिन करने से विशेष फलमिलेगा। इन दिनों के अलावा शनि देव की उपासना और उपाय शाम के समय ही करना चाहिएक्‍योंकि शनि देव का समय शाम का है।