जानिए कब और कैसे अप्रैल 2018 के महीने में शनि देव पलट देंगे इन 6 राशि वालों की किस्मत

जानिए कब और कैसे अप्रैल 2018 के महीने में शनि देव पलट देंगे इन 6 राशि वालों की किस्मत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बारह राशिंया बताई गई है ये राशियां ग्रहो के चाल पर निर्भर रहती है गृहो की चाल से इनपर प्रभाव पड़ताहै। प्रिय मित्रों/पाठकों, हर एक इंसान के जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव आते हैजिनसे हमे कभी कुछ परेशानिया होती है तो कभी कुछ आराम भी मिलता है पर क्या आप लोगोको यह पता है कि हमारे जीवन में ऐसे बदलाव क्यों आते है? आपको बता दे कि इस बार केबदलाव में शनि देव स्‍वयं कुछ राशियों पर महरबान होने वाले है। ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया की शनि को हमेशा से ही क्रोधी प्रवृत्ति का माना जाता है जब शनि की बात हो तो वह कौन से भाव में तथा किस धातु केपाद में है यह जानना अति आवश्यक हो जाता है. क्योंकि ये चीजे आपके जीवन में उतारचढाव से संबधित हैं | शनि ग्रह जब सूर्य के अत्यधिक निकट यानी 16 डिग्री से कम दूरीपर होता है, तब उसे अस्त माना जाता है। इससे ऊपर की स्थिति में शनि ग्रह का उदयमाना जाता है। ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार शनि देव अच्छे कर्मों का अच्छा और बुरे कर्मों का बुरा फल देते है। कई जगहों पर कहा गया है कि शनि की कु दृष्टि मनुष्य के लिए बहुत हानिकारक होती है। जबकी अगर मनुष्य पर उनकी कृपा होजाए तो जीवन सुखमय हो जाता है।पूरे आकाशमंडल में शनि एक ऐसा ग्रह है जिसके प्रकोप के नाम से भी व्‍यक्ति थर्र थर्र कांप उठता है। कहा जाता है कि शनि देव सबसे शक्तिशाली होते है। जब शनि प्रत्येक व्यक्ति की राशि में आते हैं तो लोगों को एक्सीडेंट, धन की हानि, घर में अत्यन्त कलेश जैसी कई दिक्कतें झेलनी पड़ती है। आमतौर पर लोग शनि के प्रकोप से बचने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं जैसे शनिवार को तेलका दिया जलाना, हनुमान चालीसा करना आदि। ऐसा माना जाता है कि शनिदेव कर्मों के हिसाब से अच्छा या बुरा फल देते है। धर्म ग्रंथों और शास्त्रों के अनुसार शनि देवको न्याय का देवता कहा जाता है। माना जाता है मनुष्य के कर्मों के हिसाब से न्यायकरते है। भारतीय पंचांग के अनुसार शनिदेव बुधवार 18 अप्रैल 2018 को प्रात: 7 बजकर 10 मिनट पर वक्र अवस्था में चले जाएंगे। उस समय शनि पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के पहले चरणसे वक्र होकर गुरूवार दिनांक 6 सितंबर 2018 को शाम 5 बजकर 2 मिनट पर वक्र अवस्थामें रहेंगे। इस अवस्था में शनि पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र से पुन: मूल नक्षत्र में भ्रमणकरेंगे। शनि का ये वक्र भ्रमण भारतीय राजनीति के लिए विस्मयकारी सिद्ध हो सकता है।ऐसी स्थिती में राजनितिक चुनावों के दरमियान सत्ता रूढ़ दलों को भारी हानि उठानीपड़ सकती है। कुंभ राशि के स्वामी शनि देव है और इस माह शनि देव मंगल राशि के साथ धनु राशिमें 11वें भाव में रहेंगे। बृहस्पति तुला राशि में भाग्य स्थान में रहेगी। राहु कर्क राशि में छठे भाव में रहेंगे। केतु मकर राशि में बारहवें भाव में रहेंगे। बुधमीन राशि में द्वितीय भाव में पूरे महीने रहेंगे। सूर्य 14 अप्रैल को दूसरे भाव को छोड़कर मेष राशि में तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे और शुक्र 20 अप्रैल को मेष राशिके तीसरे भाव को छोड़कर वृषभ राशि में चतुर्थ भाव में प्रवेश करेंगे। इस अप्रैल माह में दो बड़े बदलाव होने वाले हैं सूर्य और शुक्र अपनी स्थिति बदलेंगे। आइए अब जानते हैं विस्तार से अप्रैल का कुंभ राशिफल। राहु को छठे भाव में उच्च का माना जाता है जिससे आपको काम करने का नजरिया बदलेगा। नई सोच आप रखेंगे और नई तरह से अपने बिजनेस को खड़ा करने की कोशिश करेंगे।और जिसमें आप कामयाबी होंगे। अपने काम दूसरों से निकलवाने में आप सक्षम रहेंगे। अपनी मेहनत से और अपनी चतुराई से अपनी सभी कार्य को शीघ्र ही पूरा भी करलेंगे। केतु आपके बारहवें भाव में बैठा है जो कि आपको दूर से लाभ कराने के लिए लाभकारी है। जिससे आपको विदेश के द्वारा लाभ सकता है। साथ ही किसी शुभ समाचार की प्राप्ति आपको इस माह होगी। यदि बृहस्पति की बात की जाए तो वह आप की तुला राशि के भाग्य स्थान में स्थित है जिससे इस माह आपको भाग्य का साथ मिलेगा हर कार्य में आपको सफलता मिलेगी। व्यापार में आपको लाभ होगा, नए लोगों से आपके संबंध बनेंगे। जिनसे आपको फायदा होगा। यदि आप विदेश जाना चाहते हैं तो इस माह आपकी विदेश जाने की इच्छा भी पूरी हो सकती है। यदि मंगल पर शनि की बात की जाए तो मंगल और शनि धनु राशि में ग्यारहवें भाव में स्थित हैं। जो कि आपका लाभ स्थान है। तो मंगल और शनि आपको इस माह लाभ दिलाएंगे। आपको इस माह अपनी उम्र से बड़े व्यक्ति के साथ आने से लाभ होगा। जो कार्य आपके रुके हुए थे वह भी इस माह आपके बनेंगे। सूर्य 14 अप्रैल से मीन राशि में दूसरे भाव में रहेंगे। जो आपकी धन को बढ़ाएंगे। जिससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। खर्चों में आपकी कमी आएगी और व्यापार में धन लाभ के योग बनेंगे। सूर्य और बुध का बुधादित्य योग 14 अप्रैल तक बन रहा हैयह योग धन भाव में बन रहा है। जिसकी वजह से आपके धन में वृद्धि होगी। तो 14 अप्रैल तक का समय आपके लिए विशेष रूप से लाभदायक रहने वाला ह। इस माह शुक्र आपके भौतिक सुखों को बढ़ाएंगे। नए व्यक्तियों के साथ दोस्ती होगी और पुराने मित्रों से आपको लाभ की प्राप्ति होगी। साथ में घूमने फिरने और मौज मस्ती में यह महीना निकलेगा। आपके कार्य स्थल पर आपको खुशी मिलेगी। व्यापार मेंलाभ होगा ,सुखी वैवाहिक जीवन का आनंद प्राप्त करेंगे। यदि व्यापारियों की बात की जाए, तो इस माह कुंभ राशि वाले अपने व्यापार मेंबहुत ही अच्छी यानी जबरदस्त तरीके से तरक्की कर सकते हैं। बिजनेस में नए प्लान नई योजनाएं अब बनाएंगे और इन सभी योजनाओं में आपको इस माह सफलता मिल सकती है। यदि जॉब करने वालों की बात की जाए तो, जॉब करने वालों को पद प्रतिष्ठा मिल सकती है। ये नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं साथ ही प्रमोशन भी होगा। इस माह आपको काम का प्रेशर कम और लाभ ज्यादा मिलेगा। ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री से जानते हैं कि शनि देव का अन्य राशियों पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा जिनको अप्रैल 2018 में अमीर बनने से कोई भी नहींरोक सकता है, इन राशियों को अपनी कड़ी मेहनत का फल अप्रैल 2018 में मिलने वाला है, जल्द ही उन्हें वह सारे ऐशो आराम मिलने वाले हैं जिसकी अब तक उन्होंने सिर्फ कल्पना की थी, नए हिन्‍दी नये वर्ष की शुरुवात में कुछ ग्रह अपने स्थान बदल रहे हैं, ग्रहों के स्थान बदलने का लाभ मुख्य रूप से इन 6 राशियों पर होने वाला है मेष राशि : करियर में प्रगति का मौका मिल सकता है। नौकरी में प्रमोशन और कारोबार में धन लाभ के योग बन रहे हैं। वृषभ राशि : आपका वैवाहिक जीवन आराम से चल रहा है इसके बावजूद आप अंतरिक खुशी में कमी का अनुभव कर सकते हैं । वृषभ राशि वाले व्यक्ति अप्रैल के महीने में बहुत ही खुश रहने वाले हैं इस महीने में इन व्यक्तियों को शनि देव की कृपा प्राप्त होगी इस राशि के व्यक्तियों का समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी और धन लाभ प्राप्तिके योग बन रहे हैं इस राशि वाले व्यक्तियों को इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आप कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे किसी भी व्यक्ति को दुख हो। मिथुन राशि : अपने व्यवसाय में आपको पिछले कुछ दिनों से भारी लाभ नहीं मिला, लेकिन अप्रैल महीने में आपको बहुत सारा लाभ होने वाला है। मिथुन राशि वाले व्यक्तियों को अप्रैल के महीने में खुशखबरी मिलने वाली है व्यापारियों के लिए यह समय बहुत ही शुभ है इनको धन लाभ प्राप्ति की संभावना बन रही है और इनको बहुत ही अच्छा फायदा प्राप्त होने वाला है इस राशि के व्यक्तियों का पारिवारिक जीवन बहुत ही खुशी से बीतेगा जो व्यक्ति नौकरी कर रहे हैं उनको पद में तरक्की प्राप्त होने की संभावना है। कर्क राशि : सेहत अच्छी रहने की उम्मीद है। समाज में परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहेंगे। सिंह राशि :विद्यार्थियों को थोड़ी अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। अनैतिक प्रवृत्तियों से दूर रहें। धन का अधिक खर्च हो सकता है। कन्या राशि : आप पूरा प्रयास करें कि सब परिजन एक दूसरे के साथ प्यार से रहें और एक दूसरे पर भरोसा करें। तुला राशि : आपको किसी सुखद समाचार की प्राप्ति हो सकती है। कुछ बड़े और अनुभवी लोगों से पैसा निवेश और सेविंग करने के नए तरीके पता चलेंगे। तुला राशि वाले व्यक्तियों को अप्रैल महीने में शुभ संदेश प्राप्त होंगे और इनको अपने कार्यों में सफलता अवश्य प्राप्त होगी आपको अपनी सेहत का खास ध्यान रखना होगा आपकी सेहत बिगड़ने की संभावना बन रही है आप अपनी मेहनत और कार्य कौशल से बहुतही बेहतर परिणाम प्राप्तकर सकते हैं। वृश्चिक राशि : प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी । वरिष्ठजनों से मेल जोल बढ़ेगा। रोजगार में आपको सफलता मिलेगी । धनु राशि : किसी भी कार्य को करने के लिए एकाग्रता की आवश्यकता पड़ेगी । परिजनों से दूर जाना पड़ सकता हैं। मकर राशि : आपके व्यावसायिक जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लग जाएंगे। प्रियजन के लिए आप पर्याप्त समय निकाल पाएंगे। कुंभ राशि : आपके पिछले कुछ समय से अपने करियर तथा निजी जीवन सम्बन्धी किये गये प्रयासों का फल मिलने का समय आ गया हैǀ मीन राशि : कला एवं संगीत के प्रति रुझान रहेगा। बातचीत में संयत रहें। मीन राशि वाले व्यक्तियों पर अप्रैल के महीने में शनि देव की विशेष कृपा बनी हुई है इस राशि के व्यक्तियों को अचानक धन लाभ प्राप्ति के योग बन रहे हैं जो व्यक्ति विद्यार्थी हैं उनको शिक्षा के क्षेत्र में बहुत से अवसर प्राप्त होंगे जिसमें आप सफलता प्राप्त करेंगे आप इन अवसरों का लाभ उठाइए यदि इस राशि के व्यक्ति किसी बीमारी के चलते लंबे समय से परेशान है तो इनको उस बीमारी से छुटकारा प्राप्त होगा। भवन सुख में वृद्धि होगी। अनियोजित खर्च बढ़ेंगे।