क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में हथियार की नोंक पर लूट का खुलासा : 3 आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में हथियार की नोंक पर लूट का खुलासा : 3 आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

अलवर 21 सितंबर। थाना सदर क्षेत्र में भूगोर स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में घुसकर हथियार की नोक पर कैश केबिन से क्षेत्र 76 हजार 500 रुपये लूट कर ले जाने की घटना का खुलासा कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे घटना में प्रयुक्त दो देशी कट्टे, छह जिंदा कारतूस, एक खाली केस और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 4 अगस्त की दोपहर भूगोर स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में दो नकाबपोश युवक व एक हेलमेट लगाया हुआ युवक घुस गए। गन पॉइंट पर बैंक कर्मियों एवं वहां मौजूद 3-4 ग्राहकों को रख कैश केबिन और डबल लॉक में रखे 76 हजार 500 रुपये लूट कर भाग गए। बैंक कर्मियों की रिपोर्ट पर थाना सदर में मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देख एसपी गौतम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची एवं सीओ अमित सिंह के सुपर विजन तथा थाना अधिकारी अजीत सिंह के नेतृत्व में थाना सदर से विशेष टीम का गठन किया। गठित टीम ने अथक प्रयास कर मुखबिर व तकनीकी मदद से बुधवार को घटना में शामिल गांव नंगल जारला थाना बहतु कला निवासी आरोपी गोपाल यादव पुत्र धर्म सिंह (20) एवं रवि कुमार यादव पुत्र धर्म सिंह (24( तथा गांव टोडा थाना लक्ष्मणगढ़ निवासी कुशाल सिंह पुत्र ओमवीर सिंह (21) को अवैध हथियार और दो बाइक समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
  • Powered by / Sponsored by :