धोखाधडी से 11 लाख रूपये ठगने का आरोपी गिरफतार

धोखाधडी से 11 लाख रूपये ठगने का आरोपी गिरफतार

जयपुर 12 जुलाई। अलवर की कोतवाली पुलिस ने आज बुधवार को 10 बिघा जमीन की खातेदारी के नाम पर धोखाधडी करने की नियत से 11 लाख रुपये नगद व 9 लाख रुपये का चैक प्राप्त करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस अधीक्षक अलवर श्री राहुल प्रकाश ने बताया कि जिले में धोखाधडी की रोकथाम के लिए समस्त थानाधिकारियां को निर्देश देकर एक स्पेषल टीम का गठन किया गया। इस थाना कोतवाली ने परिवादी श्री अचल अग्रवाल पुत्र श्री गोपाल राय जाति महाजन उम्र 36 साल निवासी सी-2, 42 अपनाघर शालीमार अलवर ने दर्ज कराया की आरोपी रामनिवास उसकी मॉ श्रीमती कमला देवी व बहन माया देवी व रजनी देवी निवासी नौरगाबाद पुलिस थाना तिजारा अलवर ने अपने गॉव में स्वम के नाम 10 बिघा खातेदारी बताकर परिवादी से धोखाधडी करने की नियत से 11 लाख रूपये नगद व 9 लाख रूपये का चैक प्राप्त कर लिया रिपोर्ट से प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।
उन्होंने बताया कि अनुसधान से आरोपी के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी रामनिवास पुत्र स्व0 दीनदयाल उम्र 40 साल जाति अहीर निवासी नौरगाबाद थाना तिजारा को 12 जुलाई,17 को गिरफतार किया गया आरोपी से ठगे गये 11 लाख रूपये एंव चैक बरामदगी हेतू अनुसधान जारी है।
  • Powered by / Sponsored by :