प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अजमेर जिले को दी सौगात, किशनगढ़ से गुलाबपुरा की सड़क 6 लैन करने का हुआ डिजीटल भूमि पूजन

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अजमेर जिले को दी सौगात, किशनगढ़ से गुलाबपुरा की सड़क 6 लैन करने का हुआ डिजीटल भूमि पूजन

अजमेर, 29 अगस्त। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा उदयपुर के खेल गांव में अजमेर जिले को भी विशेष सौंगात दी है। उन्होंने किशनगढ़ से गुलाबपुरा सड़क को 6 लैन करने के लिए एक हजार 183 करोड़ 48 लाख की विकास परियोजना का डिजीटल भूमि पूजन किया। मुख्य कार्यक्रम का लाईव वेबकास्ट सूचना केन्द्र स्थित ऑडिटोरियम में भी किया गया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के द्वारा किशनगढ़ नसीराबाद मसूदा हाईवे पर किशनगढ़ गुलाबपुरा की 90 किलोमीटर लम्बी सड़क को 6 लेन करने के कार्य का डिजीटल भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इस कार्य के लिए एक हजार 183 करोड़ 48 लाख की राशि व्यय होगी। मुख्य समारोह का लाइव वैबकास्ट अजमेर सूचना केन्द्र के ऑडिटोरियम में किया गया। जहां अजमेर के साथ-साथ राज्य के 13 जिलो में भी हो रहे लाइव वैबकास्ट को दिखाया गया।
लाइव वैबकास्ट को देखा चाव के साथ
अजमेर म­ लाइव वेबकास्ट को सभी ने बड़े चाव के साथ देखा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के द्वारा संबोधन करने पर सूचना केन्द्र ऑडिटोरियम म­ मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उत्साह प्रकट किया। समारोह म­ अजमेर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या म­ लोग आए थे। इस मौके पर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अबु सूफियान चौहान सहित जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर लाइव वैबकास्ट को देखा।
  • Powered by / Sponsored by :